स्वतंत्र आवाज़
word map

कोविंद ने की अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति की अगवानी

'भारत और अर्जेंटीना में आर्थिक सहयोग में असीम संभावनाएं'

'भारत के परिवर्तनकारी विकास में अर्जेंटीना को भी अवसर'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 19 February 2019 02:26:49 PM

argentine president mauricio machri and president ramnath kovind

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्रपति भवन में अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति मौरिसियो मैक्री की अगवानी की। राष्‍ट्रपति ने उनके सम्‍मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया। राष्‍ट्रपति मौरिसियो मैक्री का भारत में स्‍वागत करते हुए रामनाथ कोविंद ने कहा कि उनकी यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत और अर्जेंटीना अपने राजनयिक संबंधों की स्‍थापना की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत और अर्जेंटीना के बीच आर्थिक सहयोग में असीम संभावनाएं हैं, वर्तमान में द्विपक्षीय व्‍यापार लगभग तीन बिलियन डॉलर का हुआ है। उन्होंने कहा कि विभिन्‍न भारतीय कंपनियों ने विशेषकर आईटी और वाहन निर्माण के क्षेत्र में अर्जेंटीना में निवेश किया है।
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि कृषि एक अन्‍य क्षेत्र है, जिसमें हम एकसाथ मिलकर कार्य कर सकते हैं। रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्रपति मौरिसियो मैक्री से कहा कि व्‍यापार और प्रौद्योगिकी, कृषि और अंर्टाकटिक विज्ञान, इंटरनेट और उपग्रह आदि के क्षेत्र में भारत का परिवर्तनकारी विकास और अर्जेंटीना की क्षमताएं नए द्विपक्षीय अवसरों का निर्माण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक शासन के क्षेत्र में हम लोग साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं, इस संदर्भ में अगले महीने भारत, ‘ब्‍यूनस आयर्स कार्ययोजना की समीक्षा’ में योगदान देगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]