स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 19 February 2019 03:40:47 PM
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संत रविदास जयंती पर वाराणसी में गुरु रविदास जन्म स्थान मंदिर गोवर्धनपुर में श्रीगुरु रविदास की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की और गुरु रविदास जन्म स्थान विकास परियोजना का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने डीजल से विद्युत में परिवर्तित पहले इंजन को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारतीय रेल के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण मिशन को ध्यान में रखते हुए डीजल लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी ने डीजल इंजन को विद्युत इंजन में विकसित किया है। प्रारंभिक परीक्षणों के बाद प्रधानमंत्री ने इंजन का निरीक्षण किया और इसे झंडी दिखाई। भारतीय रेल ने निर्णय लिया है कि सभी डीजल इंजनों को विद्युत इंजनों में परिवर्तित किया जाएगा, इससे ऊर्जा की बचत होगी और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। डीजल लोकोमोटिव वर्क्स ने सिर्फ 69 दिन में दो डब्ल्यूडीजी3ए डीजल इंजनों को 10,000 एचपी की क्षमता वाले एक विद्युत इंजन डब्ल्यूएजीसी3 में परिवर्तित किया। यह मेक इन इंडिया पहल है, इंजन में यह परिवर्तन पूरी तरह भारतीय शोध और विकास पर आधारित है और पूरे विश्व में अपनी तरह का यह इकलौता कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि मुझे आज बेहद प्रसन्नता है कि गुरू रविदास की कृपा उनके आशीर्वाद से मैं अपना वादा निभाने आप सभी के बीच फिर से आया हूं, साल 2016 में आज ही के पवित्र दिवस पर मुझे यहां मत्था टेकने और लंगर छकने का अवसर मिला था, तब मैंने इस पूरे प्रांगण और गुरू के जन्म स्थान के सुंदरीकरण और उसको विकसित करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि परियोजना के अंतर्गत संत रविदास की प्रतिमा के साथ एक विशाल पार्क का निर्माण किया जाएगा, जिसमें तीर्थ यात्रियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि संत रविदास की जन्म स्थली करोड़ों लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का स्थल है, यह भारत के सामाजिक जीवन को दिशा देने और प्रेरित करने वाली भूमि है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि संत रविदास के विचारों का विस्तार असीम है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे संत रविदास के दिखाए मार्ग का अनुसरण करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संत रविदास ने ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां बिना किसी भेदभाव के सबकी मूल आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए और केंद्र सरकार बीते साढ़े चार वर्ष से इसी भावना को पूरी ईमानदारी से जमीन पर उतारने की भरसक कोशिश कर रही है। सबका साथ, सबका विकास और विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, यही सुनिश्चित करने में भाजपा सरकार लगातार जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर हमारी शक्ति है, हमारी प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश और समाज के लिए जिन्होंने भी अपना योगदान दिया है, उनको पूरी श्रद्धा के साथ सम्मान मिले, इसके लिए भारत सरकार पूरी तरह समर्पित है।