स्वतंत्र आवाज़
word map

देहरादून में पालिथीन रखने पर कड़ी कार्रवाई शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 18 March 2013 06:58:43 AM

palithin confiscated

देहरादून। स्वच्छ दून एवं स्वच्छ कैंपस के तहत देहरादून शहर को पालिथीन से मुक्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी देहरादून बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने व्यापारियों को दी गई 15 मार्च 2013 की डेट लाईन समाप्त होने के उपरांत नगर मजिस्ट्रेट हरक सिंह रावत, उप जिलाधिकारी सदर गिरीश गुणवंत एवं नगर निगम तथा पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दर्शनीगेट, हनुमान चौक में थोक विक्रेताओं की दुकानों से आकस्मिक निरीक्षण में लगभग 5 कुंतल प्लास्टिक के गिलास एवं पालिथिन जब्त की गई तथा 14 दुकानदारों से 11500 रूपए चालान के रूप में वसूले गए, जिसमें एक हजार एवं 500 रूपए के चालान भी काटे गए।
प्रशासन एवं नगर निगम ने जिन व्यापारियों एवं दुकानदारों का चालान किया है, उनमें हरचरण सिंह, जोगेंद्र लाल, आनंद माटा, पुनीत जनरल स्टोर, आशीष रस्तोगी पत्ता स्टोर दर्शनी गेट के यहां प्लास्टिक के गिलास एवं प्लेट मिलने पर एक-एक हजार रूपए के चालान काटे गए तथा हनुमान चौक में राकेश कुमार, प्रमोद, गौरव पत्ता स्टोर, अनिल मावा भंडार, गढ़वाल पनीर भंडार व राजधानी पत्ता स्टोर के यहां पालिथिन के गिलास प्लेट मिलने पर एक-एक हजार के चालान काटे गए तथा तीन सब्जी विक्रेताओं के यहां पालिथिन की थैली मिलने पर उनके 500-500 सौ रूपए के चालान काटे गए, जिसमें मोनू, रमेश तथा सुशील शर्मा पालिथिन का उपयोग कर रहे थे।
नगर मजिस्ट्रेट हरक सिंह रावत ने सभी व्यापारियों एवं दुकानदारों से अपेक्षा की है कि कोई भी व्यापारी, दुकानदार पालिथिन का इस्तेमाल नहीं करेगा तथा पालिथिन का इस्तेमाल करते हुए कोई नागरिक, व्यक्ति या दुकानदार पाया गया तो संबंधित व्यक्ति, दुकानदार का चालान संबंधित क्षेत्र, वार्ड में पड़ने वाले प्रभारी अधिकारी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के सभी क्षेत्रों में यह अभियान जारी रहेगा तथा सभी से अपेक्षा की है की कोई भी दुकानदार व विक्रेता तथा उपभोक्ता पालिथिन का प्रयोग नहीं करेगा। उपभोक्ता समान क्रय करते समय कपड़े का थैला अपने साथ अवश्य रखें।
उप जिलाधिकारी गिरीश चंद्र गुणवंत ने कहा कि कहा कि 15 मार्च 2013 से पूरे शहर में किसी भी प्रकार की पालिथीन, पालिथीन कैरी बैग, पालिथीन से बनी बस्तुएं जैसे कप प्लेट को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था तथा अब कोई भी व्यापारी, दुकानदार व उपभोक्ता पालिथीन का उपयोग नहीं करेगा तथा कल से उपभोक्ताओं के भी पालिथिन का उपयोग करने पर उनके 500 सौ रूपए के चालान काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस अभियान में आरके अग्रवाल मुख्य सफाई निरीक्षक नगर निगम, जगदीश चंद्रा सफाई निरीक्षक, ओम प्रकाश तथा रविंद्र सिंह नेगी सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]