स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 11 March 2019 02:48:56 PM
नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग ने 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है, चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में होंगे और इसीके साथ तत्काल प्रभाव से देश में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। संवैधानिक और कानूनी प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संचालन के लिए व्यापक तैयारियां की हैं, जिनमें मुख्य रूपसे रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक चुनाव प्रचार नहीं होगा और इस दौरान लाउडस्पीकर पर रोक होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने मीडिया को यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में भी राज्य विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे, जबकि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। मतदान के पहले चरण में 11 अप्रैल को आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्कम में लोकसभा के साथ ही मतदान होगा। ओडिशा में चार चरण में होनेवाले मतदान के दिन यानी 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को लोकसभा के साथ विधानसभा के लिए भी मतदान होगा। चुनाव के ऐलान के वक्त बाकी दोनों चुनाव आयुक्त भी मौजूद थे।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश में सभी राजनीतिक दलों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की है, साथ ही मतदाताओं से कहा है कि वे लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में जरूर हिस्सा लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़कर और शांतिपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट लहजे में कहा है कि चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसमें सभी प्रकार का मीडिया भी शामिल है। चुनाव आयोग ने कहा है कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब मीडिया/ सोशल मीडिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने में उसका सहयोग करे। चुनाव आयोग ने कहा है कि पेड न्यूज़ पाए जाने पर वह सख्ती से पेश आएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि चुनाव से संबंधित आम आदमी की शिकायत को भी प्रमुखता दी जाएगी और आशा की जाती है कि चुनाव लड़ने वाले सभी दल और प्रत्याशी चुनाव प्रक्रिया में पूरा सहयोग करेंगे।
सत्रहवीं लोकसभा चुनावों की तारीखों में पिछले चुनाव के मुकाबले कोई ज्यादा अंतर नहीं है, पिछलीबार सोलह मई को नतीजों की तारीख थी, इसबार तेईस मई मुकर्रर की गई है। पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा, जिसमें 91 सीटों पर 20 राज्यों में मतदान होगा, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को होगा, जिसमें 97 सीटों पर 13 राज्यों में मतदान होगा। तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को होगा, जिसमें 115 सीटों पर 14 राज्यों में मतदान होगा। चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा, जिसमें 71 सीटों पर 9 राज्यों में मतदान होगा। पांचवे चरण का चुनाव 6 मई को होगा, जिसमें 51 सीटों पर 7 राज्यों में मतदान होगा। छठे चरण का चुनाव 12 मई को होगा, जिसमें 59 सीटों पर 7 राज्यों में मतदान होगा और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा, जिसमें 59 सीटों पर 8 राज्यों में मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इस बार के चुनावों में सभी बूथों पर वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशियों को अपने से जुड़े सभी विवरण घोषित करने होंगे और किसी भी तथ्य को छिपाने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सहूलियत का खासा ध्यान रखा गया है। मतदाता 1950 पर डायल कर हर तरह की जानकारी ले सकेंगे, हर बूथ पर वीवीपैट का इस्तेमाल होगा, पहचान पत्र के लिए 11 विकल्प रखे गए हैं, मतदाता के पास नोटा का विकल्प होगा। चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों से कहा है कि वे अपने चुनाव अभियान में सैनिकों और सैन्य अभियानों की तस्वीरों का इस्तेमाल करने से बचें। चुनाव आयोग ने 2013 में जारी परामर्श का हवाला देते हुए सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों से पार्टी प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों से इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है। आयोग ने अपनी एडवाइज़री में कहा है कि सुरक्षाबल देश की सीमाओं और राजनीतिक तंत्र की सुरक्षा के जिम्मेदार पहरेदार हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को अपने चुनावी अभियान में सैन्यबलों के संदर्भ का किसी भी रूपमें सहारा लेते समय बेहद सावधान रहने की जरूरत है। गौरतलब है कि भारत में आम चुनाव ऐसे समय पर हो रहे हैं, जब पुलवामा में भारतीय सैन्यबलों पर आत्मघाती हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव है और बदले में भारत पाकिस्तान पर बालाकोट में जबरदस्त एयरस्ट्राइक कर चुका है और अभी भी भारत-पाक सीमा पर दोनों ओर से भारी गोलाबारी हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने पर देशवासियों और विशेष रूपसे युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने विशाल भू-भाग में फैले देश में निर्विघ्न चुनाव कराने वाले चुनाव आयोग के सभी अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को सफलतापूर्वक चुनाव कराने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भारत में अनेक वर्ष से चुनावों के आयोजन के लिए चुनाव आयोग पर बहुत गर्व है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को भी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हम विभिन्न दलों से संबंधित हो सकते हैं, लेकिन हमारा उद्देश्य एक ही होना चाहिए-भारत का विकास और हर भारतीय का सशक्तिकरण।