स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 12 March 2019 04:24:30 PM
नई दिल्ली। बांग्लादेश के युवा सांसदों और राजनैतिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राष्ट्रपति भवन दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि बांग्लादेश की अगली पीढ़ी के राजनीतिज्ञों से मिलकर उन्हें बेहद खुशी हुई है और भारत-बांग्लादेश साझा इतिहास, संस्कृति और पारिवारिक संबंधों से बंधे हुए हैं। राष्ट्रपति ने कहा की भारत इस बात को मानता है कि एक मजबूत, समृद्ध और प्रगतिशील बांग्लादेश, भारत के बुनियादी राष्ट्रहित में है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि दोनों देश एक जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी साझा महत्वाकांक्षाएं हमें संयुक्त रूपसे अपने साधनों और क्षमताओं को काम में लाने के सर्वेश्रेष्ठ तरीके निकालने की दिशा में आगे ले जाएंगी। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से आग्रह किया कि वे नए तरीकों के बारे में सोचने के लिए महत्वाकांक्षी बनें, जिससे हमारी साझेदारी विकास के कार्य को आगे ले जा सके और साझा समृद्धि कायम हो सके।