स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 18 April 2019 06:31:21 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और स्वापक अकादमी को जीएसटी पेशेवर के नामांकन की पुष्टि के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिकृत किया गया है। जीएसटी नेटवर्क में नामांकन किए हुए जीएसटीपी को यह परीक्षा 31 दिसंबर 2019 से पहले उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इससे पूर्व 31 अक्टूबर 2018 और 17 दिसंबर 2018 को परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। इस संबंध में अगली परीक्षा 14 जून 2019 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।
जीएसटी पेशेवर परीक्षा के लिए योग्य जीएसटीपी द्वारा पंजीकरण पोर्टल पर किया जाएगा। इसका लिंक एनएसीआईएन और सीबीआईसी द्वारा प्रदान किया जाएगा। 14 जून 2019 को होने वाली परीक्षा के लिए पंजीकरण पोर्टल 21 मई 2019 को शुरू होगा और 4 जून 2019 तक पंजीकरण किया जा सकेगा। उम्मीदवारों की सहायता के लिए एक सहायता डेस्क की स्थापना की जाएगी, जिसका विवरण पंजीकरण पोर्टल पर दिया जाएगा। जीएसटी पेशेवर परीक्षा के लिए आवेदक को 500 रुपये का ऑनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। जानकारी के अनुसार जीएसटी अधिनियम और प्रक्रिया के निरंतन होने के कारण 1 अप्रैल 2019 तक पाठ्यक्रम के विभिन्न अंश इस परीक्षा के लिए विचारित किए जाएंगे।
जीएसटी पेशेवर परीक्षा का स्वरूप इस प्रकार होगा-प्रश्नपत्र-जीएसटी कानून और प्रक्रिया, परीक्षा का समय-2 घंटे और 30 मिनट, बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या-100, प्रश्नों की भाषा-अंग्रेजी और हिंदी, अधिकतम अंक-200, योग्यता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम अंक-100, कोई नकारात्मक अंक नहीं। पाठ्यक्रम-केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017, एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017, राज्य वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017, संघशासित प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017,वस्तु एवं सेवा कर (राज्यों को पूर्ति) अधिनियम 2017, केंद्रीय वस्तु और सेवा कर नियम 2017, एकीकृत वस्तु और सेवा कर नियम 2017, सभी राज्य वस्तु और सेवा कर नियम 2017 और समय-समय पर जारी अधिसूचना, परिपत्र और आदेश।