स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 20 March 2013 09:53:30 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक रंजन ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे निर्मल भारत अभियान की गति तेज करने के संबंध में समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवं प्रमुख सचिव पंचायती राज को निर्देश दिए हैं कि वे शनिवार 23 मार्च तक सभी जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों और पंचायती राज अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक कर कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करें और यह देखें कि स्वच्छता का महत्वपूर्ण कार्यक्रम सरकार ने निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलाया गया है।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभाग से कहा कि यह संज्ञान में आया है कि मनरेगा गाइड लाइन के अनुसार इस कार्यक्रम में धन व्यय करने में निचले स्तर पर अधिकारियों को दिक्कत आ रही है, जिसके कारण इतना महत्वपूर्ण कार्यक्रम अपेक्षित गति हासिल नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर दोनों प्रमुख सचिव वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से डीएम, सीडीओ और डीपीआरओ से संपर्क कर उनसे सीधा संवाद करें और सुनिश्चित करें कि जिस तरह से इलाहाबाद में डीएम, सीडीओ और जिला पंचायत राज अधिकारी ने टीम भावना से काम करते हुए मनरेगा के गाइड लाइंस के तहत नियमानुसार धनराशि का उपयोग करते हुए निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त की है, उसी तरह राज्य के अन्य जनपदों में भी कार्य किया जाए।