स्वतंत्र आवाज़
word map

अबू धाबी पुस्‍तक मेले में भारतीय पवेलियन

भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम व गांधीजी पर विभिन्‍न पुस्‍तकें

यूएई के उप प्रधानमंत्री अल नहायन ने‌ किया उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 27 April 2019 03:18:34 PM

indian pavilion in abu dhabi book fair

अबू धाबी/ नई दिल्ली। संयुक्‍त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री सेफ बिन जायद अल नहायन ने 29वें अबू धाबी अंतर्राष्‍ट्रीय पुस्‍तक मेले में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर यूएई के संस्‍कृति एवं बौद्धिक विकास मंत्री नौरा बिंत मोहम्‍मद अल काबी, भारतीय राजदूत नवदीप सूरी और राष्‍ट्रीय पुस्‍तक न्‍यास के अध्‍यक्ष प्रोफेसर गोविंद प्रसाद शर्मा भी उपस्थित थे। पुस्‍तक मेले के लिए भारत को गेस्‍ट ऑफ ऑनर नामित किया गया है। अबू धाबी में यह पुस्‍तक मेला 30 अप्रैल 2019 तक चलेगा।
भारतीय पवेलियन में महात्‍मा गांधी के जीवन और दर्शन पर विशेष पुस्तकें मौजूद हैं। भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम पर विभिन्‍न प्रकाशकों की पुस्‍तकों के अलावा 'कलेक्‍टेड वर्क्‍स ऑफ महात्‍मा गांधी' शीर्षक से करीब सौ पुस्‍तक श्रृंखलाएं रखी गई हैं। पवेलियन में आगंतुकों को विशेष अनुभव कराने के लिए विशेष तरह की लाइट्स, बैनर, संवादमूलक स्‍पर्श पैनल और मल्‍टी मीडिया स्‍क्रीन का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। पुस्‍तक मेले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने 'मेकिंग ऑफ द कलेक्‍टेड वर्क्‍स ऑफ महात्‍मा गांधी' पर एक प्रस्‍तुतिकरण भी दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]