स्वतंत्र आवाज़
word map

सभी जगह मोदी-मोदी की आवाज़-अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष की पूर्वांचल में विजय संकल्प जनसभाएं

जनता से 'एक बार फिर मोदी सरकार' बनाने की अपील

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 30 April 2019 05:54:57 PM

bjp president amit shah

चित्रकूट। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चित्रकूट के अहमदगंज, प्रतापगढ़ के लीलापुर बाग, जौनपुर के मछलीशहर और प्रयागराज में विशाल विजय संकल्प जनसभाओं में जनता से जातिवाद राजनीति की जगह नरेंद्र मोदी के मंत्र सबका साथ सबका विकास को आगे बढ़ाने और देश के विकास, सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए केंद्र में 'एकबार फिर मोदी सरकार' बनाने की अपील की है। अमित शाह ने कहा कि देश में उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम, जहां कहीं भी मैं जा रहा हूं सब जगह मोदी-मोदी की आवाज़ ही सुनाई देती है और यह देश की सवा सौ करोड़ जनता के दिलों से निकली आवाज़ है। उन्होंने कहा कि जनता 2019 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने यह संकल्प यूं ही नहीं किया है, बल्कि नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व सालों साल प्रतीक्षा के बाद देश को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि एक तरफ 20 साल गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और 5 साल प्रधानमंत्री रहे 24 घंटे में 18 घंटे काम करने वाले नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली और दूसरी ओर महामिलावटी गठबंधन के नेता राहुल गांधी हैं, जो हर 2-3 माह की छुट्टी पर विदेश चले जाते हैं, इनकी पूरी पार्टी, सांसद, विधायक परेशानहाल में इन्हें ढूंढ़ते रहते हैं और मां भी परेशान रहती हैं कि बिटुआ कहां चला गया।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी के रूपमें एक प्रामाणिक, संवेदनशील और निर्णायक फैसले लेने वाला प्रधानमंत्री मिला है। अमित शाह ने सपा-बसपा गठबंधन पर भी निशाना लगाया और कहा कि सपा-बसपा गठबंधन वाले अब भी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश बदल चुका है, बुआ-भतीजा आजकल अपने भाषणों में गरीबों के लिए ढेरों वादे करते दिखाई पड़ रहे हैं, 25 साल उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा-बसपा को मौका दिया है पर गरीबों के लिए इन्होंने कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि 2014 में उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को 80 में 73 सीटें दिलाकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया और नरेंद्र मोदी ने अपने 5 साल के कार्यकाल में गरीबों के लिए अनेक ऐतिहासिक और अनुकरणीय काम किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के गांव, ग़रीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के लिए जितना काम किया है, कांग्रेस की पांच पीढ़ियों ने भी 55 साल में उतना काम नहीं किया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब 2022 में देश की आजादी के 75 साल पूरे होंगे, तब देश में एक भी व्यक्ति, एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा, जिसके पास घर, बिजली, गैस, पीने का शुद्ध पानी, शौचालय न हो, सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
अमित शाह ने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों के अतिरिक्त नरेंद्र मोदी ने जो सबसे महत्वपूर्ण काम किया है, वह है देश को सुरक्षित रखने का। उन्होंने देश की सुरक्षा के प्रति असंवेदनशील पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि 10 साल तक देश में सपा-बसपा के समर्थन वाली यूपीए की सरकार थी, इन्होंने अपने वोट बैंक के लिए देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया था, देश में आतंकवादी जवानों का सर काटकर ले जाते थे, लेकिन तब की सरकार कुछ नहीं करती थी, मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान में आतंकियों को ठिकाने लगाने का काम किया है और इसके बाद भी जब पाकिस्तान नहीं सुधरा और उसने आतंकवादियों से पुलवामा में हमला कराया तो हमारे जवानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकवादियों को मौत की नींद सुलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस की आतंकवाद पर जो भी नीति रहे, लेकिन मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति है, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा, हम देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं कर सकते, हमारे लिए माँ भारती की सुरक्षा, चुनाव और वोट बैंक की राजनीति से कहीं ज्यादा है।
अमित शाह ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति राहुल गांधी एंड कंपनी करती है कि देशद्रोह का कानून ख़त्म हो, आखिर किसके लिए? जेएनयू के अंदर भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाए गए और राहुल गांधी उन नारों के साथ खड़े होकर कहने लगे कि यह अभिव्यक्ति की आजादी है, क्या भारत माता के टुकड़े करना अभिव्यक्ति की आजादी है या देशद्रोह? अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मायावती बताएं कि यदि देशद्रोह का कानून हटाते हैं और पाकिस्तान का कोई जासूस देश की जासूसी करे या फिर भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाए तो वे इन्हें किस कानून के तहत जेल में डालेंगे? वोट बैंक की राजनीति के कारण राहुल गांधी एंड कंपनी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जबतक भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार है, भारत माता के टुकड़े करने वालों की जगह जेल की सलाखों के पीछे ही होगी। अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और राहुल गांधी के साथी उमर अब्दुल्ला मांग करते हैं कि जम्मू-कश्मीर में भी अलग से प्रधानमंत्री होना चाहिए और जब सवाल पूछा जाता है तो राहुल गांधी, मायावती, अखिलेश यादव चुप रहते हैं।
धारा 370 और 35A ख़त्म करके रहेंगे-अमित शाह
अमित शाह ने इन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि जबतक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण है, जम्मू-कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता, जम्मू-कश्मीर भारत माता का मुकुट मणि है। उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में हमेशा के लिए शांति स्थापित करने हेतु धारा 370 और 35A ख़त्म करके रहेंगे, हमने देश की सुरक्षा के लिए असम में एनआरसी को लागू किया, लेकिन तमाम महामिलावटी विपक्ष वाले अवैध घुसपैठियों के समर्थन में खड़े हो गए है, इन्हें अपने देश के नागरिकों की चिंता नहीं है, लेकिन घुसपैठियों के मानवाधिकार की चिंता जरूर है, केंद्र में मोदी सरकार आने पर हम एनआरसी को देशभर में लागू करेंगे। अमित शाह ने बुंदेलखंड के लिए भाजपा सरकार की कार्ययोजनाएं गिनाईं और कहा कि भाजपा सरकार ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कई काम किए हैं, यहां एक डिफेंस कॉरिडोर, जिसमें 10,000 करोड़ निवेश आने वाला है, बांदा-चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के माध्यम से झांसी-इटावा से जोड़ने का काम करने वाले हैं, बुंदेलखंड में सिंचाई व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के लिए 3,000 तालाबों का निर्माण होने वाला है, केन-बेतवा को जोड़ने की योजना पूरी होने वाली है, बुंदेलखंड में पाइपलाइन से पानी पहुंचे, इसके लिए 3,000 करोड़ रुपये का परिव्यय किया गया है, एक जनपद एक उत्पाद के तहत पत्थर के सामान बनाने का काम किया गया है, सौभाग्य योजना के तहत बुंदेलखंड के हर गांव-हर घर में बिजली पहुंच चुकी है, चित्रकूट जनपद में करीब 2 लाख किसानों का ऋण माफ़ करने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया ही है, प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के तहत 40,000 गरीबों को एक ही जनपद में घर देने का काम भाजपा सरकार ने किया है।
अमित शाह ने कहा कि विजय के बाद मोदी सरकार से बुंदेलखंड में सभी किसानों के मोबाइल पर 6,000 रुपये का शगुन मिलेगा। उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में बुआ-भतीजे के समर्थन वाली कांग्रेस की यूपीए सरकार ने उत्तर प्रदेश को महज 3,30,000 करोड़ रुपये दिए थे, जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने यूपी को विकास के लिए लगभग 10,27,323 करोड़ रुपये दिए हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार 5 साल में युवाओं, गरीबों, आदिवासियों, महिलाओं, किसानों, गांव और शहरों के लिए 133 योजनाएं लेकर आई है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रतापगढ़ क्षेत्र का व्यापक विकास सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि जौनपुर में विकास की व्यापक स्तर पर पहल हुई है। प्रयागराज में कुंभ के सफल आयोजन की चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 1980 से मुझे हर कुंभ में आने का सौभाग्य मिला है, लेकिन इस बार योगी आदित्यनाथ ने कुंभ में जो व्यवस्था की थी, उसे देखकर हृदय गद्गद हो गया। उन्होंने कहा कि सफल कुंभ से पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा और भी मजबूत हुई है, यूनेस्को ने कुंभ को सांस्कृतिक धरोहर घोषित किया है। अमित शाह ने कहा कि कुंभ से प्रयागराज का कायाकल्प हो गया है। उन्होंने कहा कि 31 देशों के राजदूतों और 14 देशों के चुने हुए प्रतिनिधियों ने यह देखा है कि प्रयागराज में किस तरह केवल डेढ़ वर्ष में ही लगभग 671 जनकल्याणकारी परियोजनाएं पूरी की गई हैं। उन्होंने कहा कि अकबर के जमाने से पूरे भारतवर्ष की इच्छा थी कि हमारा यह शहर अपने मूल नाम प्रयागराज से जाना जाए। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रयागराज को स्मार्ट सिटी के रूपमें विकसित किया जा रहा है।
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम करती है, जबकि सपा-बसपा और कांग्रेस केवल और केवल अपने-अपने परिवार के विकास की नीति पर काम करती है। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव का मुद्दा देश का विकास, देश की सुरक्षा, गरीबों का कल्याण, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और उत्तर प्रदेश को देश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का है और यह केवल भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ही कर सकती है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुंदेलखंड समेत पूरे प्रदेश को अपराधियों से मुक्त कराने का काम किया है, अब उत्तर प्रदेश के अपराधी अपने गले में पट्टी लटकाकर पुलिस वालों से कहते फिरते हैं कि मुझे गिरफ्तार कर लो, लेकिन मेरा एनकाउंटर मत करो। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के जो गुंडे गरीबों की भूमि हड़प कर जाते थे, उसपर एंटी भू-माफिया स्क्वायड के माध्यम से नकेल कस कर पूरे प्रदेश में गरीबों को निर्भय करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले एक सरकार आती थी तो एक जाति विशेष का काम करती थी, दूसरी सरकार आती थी तो दूसरी जाति विशेष का काम करती थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद सभी जातियों को विकास की धारा से जोड़ने का काम किया गया है। उन्होंने राज्य की जनता से हर बूथ पर कमल खिलाने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूत करने की अपील की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]