स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 20 March 2013 10:02:34 AM
लखनऊ। भारत सरकार से अनुमति मिलने पर प्रदेश के शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। विधान सभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्य प्रदीप चौधरी के तारांकित प्रश्न के उत्तर में बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बताया कि प्रदेश में कार्यरत शिक्षा मित्रों के मानदेय बढ़ाने से संबंधित कार्य योजना केंद्र सरकार को भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जैसे ही भारत सरकार से अनुमति मिलेगी, शिक्षा मित्रों का बढ़ा हुआ मानदेय पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।