स्वतंत्र आवाज़
word map

चीन सागर में नौसेना जहाजों की समूह यात्रा

भारत जापान फिलीपींस व अमेरिकी नौसेना हुईं शामिल

उद्देश्‍य सहयोगी देशों के बीच संबंधों को और मजबूती

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 9 May 2019 06:08:06 PM

group travel of naval ships in china sea

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के जहाज कोलकाता और शक्ति ने 3 मई से 9 मई के दौरान दक्षिण चीन सागर में जापान, फिलीपींस और अमेरिका के नौसेना जहाजों के साथ समूह यात्रा की। इस समूह यात्रा में भारत के मिसाइल विध्‍वंसक आईएनएस कोलकाता और बेड़े को सहायता पहुंचाने वाला जहाज आईएनएस शक्ति, जापान के हेलीकॉप्‍टर कैरियर जेएमएसडीएफ ईजूमो और मिसाइल विध्‍वंसक जेएमएसडीएफ मुरासेम, फिलिपींस का फ्रिगेट बीआरपी आंद्रेस बोनिफेसियो और अमेरिका का अरलेग बर्क श्रेणी का विध्‍वंसक यूएसएस विलियम पी लॉरेंस शामिल हुए। समूह यात्रा का उद्देश्‍य सहयोगी देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना और आपसी समझ को बेहतर करना था।
चीन सागर में यात्रा के दौरान जहाजों ने विभिन्‍न अभ्‍यास किए, इनमें विन्‍यास तालमेल, एक डेक से दूसरे डेक पर उड़ान और सीराइडर की अदला-बदली आदि शामिल थे। जापान, फिलिपींस और अमेरिका के नौसेना जहाजों की समूह यात्रा ने समान विचारों वाले देशों के सहयोग से सुरक्षित समुद्री क्षेत्र के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। दक्षिण और पूर्वी चीन सागर में सफल तैनाती के बाद भारतीय जहाजों ने इस्‍टर्न फ्लीट ओवरसीज डेप्‍लायमेंट के तहत चीन के कैम रनह वे, वियतनाम, किंगडाउ और दक्षिण कोरिया के बुसान की यात्रा की। किंगडाउ में दोनों जहाजों ने इंटरनेशनल फ्लीट रिव्‍यू में भाग लिया। यह कार्यक्रम नौसेना की 70वीं वर्षगांठ समारोह का हिस्‍सा था। बुसान की यात्रा के दौरान भारतीय नौसेना के जहाजों ने एडीएमएम-प्‍लस के तत्‍वावधान में मैरिटाइम सेक्‍यूरिटी के उद्घाटन समारोह तथा फील्‍ड ट्रेनिंग एक्‍सरसाइज में भी भाग लिया।
भारतीय नौसेना के जहाज कोलकाता और शक्ति ने 1 से 3 मई के दौरान दक्षिण कोरिया, ब्रुनेई, चीन, मलेशिया, फिलिपींस, सिंगापुर और अमेरिका की नौसेना के साथ एडीएमएम-प्‍लस एमएस एफटीएक्‍स चरण-1 अभ्‍यास में भाग लिया। एडीएमएम-प्‍लस एमएस एफटीएक्‍स चरण-2, 9 मई से 12 मई तक दक्षिण चीन सागर में प्रस्‍तावित है। चरण-2 की समाप्ति के बाद कोलकाता और शक्ति समेत सभी भाग लेने वाले जहाज एडीएमएम-प्‍लस एमएस के समापन समारोह में भाग लेंगे और सिंगापुर में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल मैरिटाइम डिफेंस एक्‍सपो 2019 कार्यक्रम का हिस्‍सा बनेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]