स्वतंत्र आवाज़
word map

विहिंप ने लगाया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 21 March 2013 04:57:24 AM

free eye medical camp

लखनऊ। विश्व हिंदू परिषद के विभाग सेवा प्रमुख आचार्य वेद प्रकाश गुप्त ने राजाजीपुरम् के मां भारती बाल विद्या मंदिर में एक दिवसीय निःशुल्क होम्योचिकित्सा शिविर एवं मोतियाबिंद नेत्र चिकित्सा के समापन पर कहा कि सेवा चिकित्सा के माध्यम से ही हम सामाजिक कार्यों को बल प्रदान कर सकते हैं, नर सेवा नारायण सेवा को अपने जीवन में उतारने वाले बंधुओं की आज इस देश को बहुत आवश्यकता है, देश के अनेक भाग सेवा, चिकित्सा और संस्कार उपलब्ध न होने के कारण विदेशी षडयंत्रकारियों के शिकार होते जा रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद के अनुसांगिक संगठन सेवा विभाग के सर्वागीण विकास भारती की ओर से प्रत्येक वर्ष सामाजिक सहयोग से चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष लगभग 200 मरीजों ने निःशुल्क चिकित्सा का लाभ लिया। शिविर में मोतियाबिंद के अनेक रोगियों का समुचित इलाज किया गया। शिविर का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता वेद प्रकाश सचान ने किया।
उन्होंने कहा विश्व हिंदू परिषद सेवा को माध्यम बनाकर अनेक प्रांतों में चिकित्सा, संस्कार, स्वावलंबन, शिक्षा, छात्रावास के माध्यम से अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में जन-जागरण कर रही है। लखनऊ में आयोजित इस शिविर में बलरामपुर चिकित्सालय के नेत्र सर्जन डॉ आरएम सिंह, होम्योपैथ फिजिशियन डॉ वेद कृष्ण गुप्त, फिजिशियन डॉ जितेंद्र नाथ तिवारी, होम्योपैथ फिजिशियन भरत लाल त्रिपाठी, फिजिशियन मनोज शर्मा तथा लक्ष्मीकांत प्रधान, राजकिशोर, पूर्णिमा सिन्हा, शकुंतला निगम, सुरेंद्र कश्यप, सूर्य प्रकाश गुप्त, हिमांशू राय, आलोक श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]