स्वतंत्र आवाज़
word map

शिक्षा मित्रों का मायावती को धन्यवाद

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

शिक्षा मित्र-shiksha mitra

लखनऊ। शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षित कर शिक्षक बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री मायावती को धन्यवाद दिया है। प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने कार्य रूप देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। पिछले दशक से शिक्षक बनाने की मांग को लेकर संघर्षरत शिक्षा मित्रों ने प्रदेश में मिठाईयां बांटकर खुशी व्यक्त की। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही और महामंत्री विश्वनाथ सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में शिक्षा मित्र पदाधिकारियों ने राजधानी में जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया और मुख्यमंत्री को बधाई दी।

पौने दो लाख शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने की मांग को लेकर शिक्षा मित्र एसोसिएशन लंबे समय से संघर्ष कर रही है। सोलह दिसंबर 2010 को राज्य के वरिष्ठ मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री से वार्ता करते हुए शिक्षा मित्रों की मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था। तीन जनवरी को शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षित कर शिक्षक बनाने संबंधी प्रस्ताव एनसीटीई को भेज दिया गया। शिक्षा मित्र एसोसिएशन ने लखनऊ से दिल्ली तक पैरवी कर प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शासन, शिक्षा मित्रों को यह खुशखबरी हर हाल में मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर सुनाना चाहता था, इसका सहज अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा, प्रस्ताव की मंजूरी के लिए विशेष विमान से दिल्ली गए। अंतत: चौदह जनवरी को प्रस्ताव की मंजूरी की सूचना राज्य बेसिक शिक्षा विभाग को प्राप्त हो गई। शासन ने इसे मूर्त रूप दिए जाने संबंधी कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

प्रस्ताव में सभी स्नातक शिक्षा मित्रों को दो वर्ष की सेवा समयावधि के दौरान मानदेय देते हुए प्रशिक्षण दिए जाने का प्रावधान है। प्रशिक्षण के लिए डायट व बीआरसी पर चालीस-चालीस दिन बुलाए जाने की तैयारी है। प्रशिक्षण के लिए शिक्षा मित्रों को वरिष्ठता के क्रम में बुलाया जाएगा। वर्तमान में इण्टर पास शिक्षा मित्र व्यक्तिगत स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। आदर्श एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही महामंत्री विश्वनाथ कुशवाहा, कोषाध्यक्ष संतोष मिश्र, अविनाश अवस्थी, अवनीश कुमार सिंह, बृजेश राना आदि सैकड़ों शिक्षा मित्रों ने हुसैनगंज, विधानसभा, दारूलशफा होते हुए शिक्षा भवन तक जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री मायावती, स्वामी प्रसाद मौर्य, डॉ धर्म सिंह सैनी, प्राथमिक शिक्षक संघ संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद तिवारी, अध्यक्ष जगदीश पाण्डेय, महामंत्री सुशील पाण्डेय का आभार प्रकट किया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षित कर शिक्षक बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिलने का स्वागत किया है। संघ के महामंत्री सुशील कुमार पाण्डेय ने संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद तिवारी और अध्यक्ष जगदीश पाण्डेय की तरफ से प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए शिक्षा मित्रों को बधाई दी है। पाण्डेय ने आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के संघर्ष और सही दिशा में किए जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाया जाना सर्वथा उचित और आवश्यक है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के सहारे प्रदेश सरकार ने अपना वायदा पूरा किया, शिक्षक समुदाय ने प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को बधाई दी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]