स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के सेंट्रल लॉन में भीनी-भीनी खुशबू और रंग बिरंगे गुलाब और ग्लैडिओलस की प्रदर्शनी कड़ाके की ठंड के बाद भी खुली धूप में शुरू हुई। इस बार प्रदर्शनी में 63 प्रदर्शकों की कुल 697 प्रविष्टियां सम्मिलित की गईं। इस वर्ष गुलाब की 75 और ग्लैडिओलस की 45 एवं हाउस प्लान्ट की 15 प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया। पिछले वर्ष प्रदर्शनी में 47 प्रदर्शकों से कुल 446 प्रविष्टियां प्राप्त की गईं थीं।
इस वर्ष के प्रमुख विजयी प्रतिभागी इस प्रकार रहे- सर्वोत्तम गुलाब-माल नर्सरी रनिंग चैलेंज कप हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड एसेसरीज डिवीजन फैजाबाद रोड लखनऊ। सर्वोत्तम एचटीदुरंगे गुलाब-आरवी सिथोले मेमोरियल चैलेंज कप कुलपति बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी। सर्वोत्तम सुगंधित हाइब्रिड टी गुलाब-चौधरी अकबर हुसैन मेमोरियल रनिंग ट्राफी केंद्रीय पौधशाला बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी। सर्वोत्तम एचटी लाल गुलाब-परसी-लैंकास्टर चैलेंज कप हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड फैजाबाद रोड लखनऊ। सर्वोत्तम गुलाबी गुलाब-श्रीमती कुमुद रस्तोगी मेमोरियल रनिंग चैलेंज ट्राफी कुलपति बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी। सर्वोत्तम रंगीन धारीदार एचटी गुलाब-हृदय प्रसाद तिवारी रनिंग चैलेंज शील्ड केन्द्रीय पौधशाला बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी। सर्वोत्तम एचटी पीले गुलाब-सुलभ तिवारी मेमोरियल रनिंग चैलेंज कप अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खण्ड प्रथम पण्डित दीन दयाल उपाध्याय उद्यान लखनऊ। सर्वोत्तम ग्लैडिओलस स्पाईक-सैय्यद गुलाम अब्बास काज़मी मेमोरियल रनिंग चैलेंज शील्ड निदेशक सीमैप लखनऊ।
प्रदर्शनी में गुलाब के फूल अत्यन्त आकर्षक लग रहे थे और फूलों का विन्यास अत्यन्त लुभावना था। विषय वस्तु अनुभाग के अन्तर्गत तारे जमीं पर, मुल्क के अमन चैन का प्रतीक, प्राण और प्रेम, चक दे इण्डिया, ट्रिपल डिलाइट, लेट मी ब्लम, शी श्योर, यू फैसीनेट मी, रंग लाल है लाल बहादुर का, शांति का प्रतीक इत्यादि शीर्षक थे। इस वर्ष श्री परसी-लैंकास्टर ने भारतीय बागवानी विशेषकर राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान उद्यान में उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों की मान्यता में सीएसआईआर-एनबीआरआई में विकसित ग्लैडिओलस की एक नई किस्म ‘सिडनी परसी-लैंकास्टर’ का संस्थान के निदेशक डॉ सी एस नौटियाल ने विमोचन किया। प्रदर्शनी के प्रारंभ होने से पूर्व स्थानीय और बाहर के विशिष्ट निर्णायकों ने पुरस्कृत प्रविष्टियों के बारे में निर्णय लिया। सुगंधित वातावरण में लोगों ने प्रदर्शनी का आनंद उठाया। इस अवसर पर आम जनता की जानकारी के लिए राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान ने गुलाब और ग्लैडिओलस की खेती को प्रसारित करने के उद्देश्य से इनकी खेती के सुझावों से उल्लेखित पैम्फलेट वितरित किए।