स्वतंत्र आवाज़
word map

पर्यटन वीज़ा योजना को बढ़ाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। म्यांमार और इंडोनेशिया के नागरिकों के लिए आगमन पर पर्यटन वीज़ा योजना को बढ़ाया गया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जापान, सिंगापुर, फिनलैंड, लगज़म्‍बर्ग और न्यूज़ीलैंड के नागरिकों के लिए आगमन पर पर्यटन वीज़ा (टीवीओए) की योजना पहली जनवरी 2010 से शुरू की गई थी। विदेशी नागरिकों के लिए यह सुविधा काफी लाभप्रद रही है। दिसंबर 2010 तक 6569 नागरिकों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। इन पांच देशों के नागरिकों के लिए भारत सरकार ने आगमन पर पर्यटन वीज़ा (टीवीओए) की योजना को बढ़ा दिया है।

इसके अतिरिक्त यह योजना कम्बोडिया, लाओस, वियतनाम और फिलिपिंस के नागरिकों के लिए भी पहली जनवरी 2011 से विस्तारित की गई है। अब इस योजना को म्यांमार और इंडोनेशिया के नागरिकों के लिए बढ़ाने का भी फैसला किया गया है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता हवाई अड्डे पर 60 अमेरिकी डॉलर अथवा इसके बराबर भारतीय रुपये (बच्‍चों सहित) के शुल्‍क के भुगतान पर आब्रजन अधिकारियों द्वारा एकल प्रवेश सुविधा के साथ अधिकतम 30 दिनों की वैधता के साथ मान्‍य है । एक कैलेंडर वर्ष में अधिकतम दो बार कम-से-कम दो माह की अवधि के फासले पर विदेशी नागरिकों को यह सुविधा मान्‍य होगी।

इन देशों के नागरिक ये वीजा चिकित्‍सकीय जांच, आकस्‍मिक व्‍यवसाय अथवा दोस्‍तों/ परिवार से मिलने के लिए 30 दिनों तक ले सकते हैं। राजनयिक/ अधिकारिक पासपोर्टधारकों के लिए ये सुविधा मान्‍य नहीं है। इसके अतिरिक्‍त जिन विदेशियों के पास भारत में स्‍थायी आवास या व्‍यवसाय है, उनको भी ये वीजा नहीं दिया जाएगा। ऐसे लोग सामान्‍य वीजा, जो भी मान्‍य हो के आधार पर भारत आ सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]