स्वतंत्र आवाज़
word map

आरपीएफ के दो अधिकारियों को विशि‍ष्‍ट सेवा पदक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस 2011 के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के 16 अधिकारियों को उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए, विशिष्‍ट सेवा के लिए जिन अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान कि‍या जा रहा है वे हैं संजय कुमार निदेशक (सतर्कता) रेलवे बोर्ड और संतोष कुमार रॉय एएससी रेलवे बोर्ड। सराहनीय सेवाओं के लिए निम्‍न व्‍यक्‍तियों को भारतीय पुलिस पदक से सम्‍मानित किया जा रहा है- बीबी मिश्रा डीआईजी साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद, आरएस प्रसाद एएससी/ आरपीएफ/ ईस्‍ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर, एमपी शर्मा आईपीएफ/ नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इलाहाबाद, जेवी महाले एएसआई/ वेस्‍टर्न रेलवे मुंबई, एएस गुप्‍ता आईपीएफ/ नॉर्थ ईस्‍ट फ्रंटियर रेलवे मालीगांव, एमएफ मोहिद्दीन आईपीएफ/ साउदर्न रेलवे चेन्‍नई, आरपी पांडे डीवीआर/ वेस्‍ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर, आईपी द्विवेदी एचसी/ वेस्‍ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर, मल्‍लिकार्जुन एसआई/ साउथ वेस्‍टर्न रेलवे हुबली, फागू सिंह आईपीएफ/ नॉर्थ ईस्‍टर्न रेलवे गोरखपुर, महेन्‍द्र शर्मा एसआई/ आर्मर/ आरपीएसई/ 10वीं कमान, छोटेलाल एचसी/आरपीएसएफ/ चतुर्थ कमान, वी नटेसन एचसी/ आरपीएसएफ/ 5वीं कमान, लक्ष्‍मीकांत चौधरी एसआई/आईपीएसएफ/ छठी कमान।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]