स्वतंत्र आवाज़
word map

वित्‍त मंत्री ने राष्‍ट्रपति के पुरस्‍कार प्रदान किए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्‍त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने राजधानी में सीमा और केंद्रीय उत्‍पाद शुल्‍क और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को राष्‍ट्रपति के पुरस्‍कार प्रदान किए। सीमा शुल्‍क और उत्‍पाद शुल्‍क विभाग के अधिकारियों को अपनी जान को जोखिम में डालकर असाधारण रूप से सराहनीय कार्य करने और विशेष रूप से अपनी ड्यूटी को अंजाम देने में श्रेष्‍ठता बनाए रखने के लिए राष्‍ट्रपति के प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए विचार किया जाता है। ये पुरस्‍कार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर घोषित किए जाते हैं।

इस वर्ष एक अधिकारी को अपनी जान के जोखिम पर असाधारण रूप से सराहनीय सेवा के लिए राष्‍ट्रपति के प्रशंसा पत्र पुरस्‍कार के लिए चुना गया है और 34 अधिकारियों को विशेष रूप से सेवा के विशिष्‍ट रिकार्ड के लिए राष्‍ट्रपति के प्रशंसा प्रमाण पत्र पुरस्‍कार प्रदान करने के लिए चुना गया। इन अधिकारियों ने निर्धारित लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करते हुए अपने कर्तव्‍य के प्रति असाधारण प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। इस अवसर पर राजस्‍व राज्‍य मंत्री पलानीमणिकम, राजस्‍व सचिव सुनीत मित्रा, सीबीईसी के अध्‍यक्ष सुमित दत्‍त मजुमदार और बोर्ड के सदस्‍य भी उपस्‍थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]