स्वतंत्र आवाज़
word map

सैनिक अस्पतालों का जल्दी ही आधुनीकीकरण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

एके एंटनी-ट्रॉफी/ak antony-trophies

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने आश्वासन दिया है कि सैनिक अस्पतालों के आधुनीकीकरण के लिए धन का अभाव नहीं होगा। सर्वोत्तम कमान अस्पताल के लिए रक्षा मंत्री की ट्रॉफियां प्रदान करने के बाद संबोधित करते हुए एंटनी ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) ने चालू वित्त वर्ष के लिए 90 करोड़ रुपए समूचे वार्षिक बजट में खर्च किया है। सभी अस्पतालों को विभिन्न चरणों में देश के सर्वोत्तम अस्पतालों के समकक्ष आधुनिक बनाया जाएगा।

एंटनी ने कहा कि सैनिक नर्सिंग सेवा के पुनर्गठन के प्रस्ताव को भी रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है और केंद्रीय मंत्रिमंडल जल्दी ही उसकी जांच करेगा। उन्होंने विदेशों में संयुक्त राष्ट्र के झंडे के अधीन विभिन्न अभियानों में एएफएमएस के कार्यों की सराहना की। इससे पहले रक्षामंत्री ने वर्ष 2010 के सर्वोत्तंम कमान अस्पताल के लिए रक्षा मंत्री की ट्रॉफियां मुंबई स्थिंत भारतीय नौ सेना अस्पताल जहाज अश्विनी को प्रदान कीं। पुणे स्थित दक्षिणी कमान अस्पताल ने द्वितीय सर्वोत्तम कमान अस्पताल की ट्रॉफी प्राप्त की। इस अवसर पर तीनों सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल पीवी नाइक, एडमिरल निर्मल वर्मा और जनरल वीके सिंह उपस्थित थे। रक्षा सचिव प्रदीप कुमार, एएफएमएस के कार्यकारी महानिदेशक ले जनरल नरेश कुमार और सशस्त्र सेना के अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]