स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर उन ताकतों के शिकार हुए थे, जो गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के नेतृत्व के रास्ते में कांटे बिछाती हैं और उन्ही साजिशों का शिकार मैं भी हुआ। मुलायम सिंह यादव ने ऐसी ताकतों और उनकी साजिशों को विफल करने का आह्वान किया है। उनका यकीन है कि समाजवादी आंदोलन को मजबूती देकर ही इन समाज विरोधी ताकतों को शिकस्त दी जा सकती है। मुलायम सिंह यादव सपा मुख्यालय पर कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह और नाई, सविता, सेन, नंद समाज के प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर, डॉ राम मनोहर लोहिया की विचारधारा से प्रभावित थे और समाजवादी पार्टी भी उन्ही के बताये रास्ते पर चलकर समतामूलक समाज की स्थापना के लिए संघर्षरत है। कर्पूरी ठाकुर का जीवन हमारे सबके लिए आदर्श है जिससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। कर्पूरी को याद करते हुए मुलायम ने कहा कि उन्होंने घोर गरीबी में रहकर शिक्षा ग्रहण की और जीवनभर गरीबों की रहनुमाई की, वे राष्ट्रीय नेतृत्व के शिखर तक पहुंचे। मुलायम ने कर्पूरी ठाकुर से जुड़े अपने कई निजी संस्करण भी सुनाएं।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खॉन ने कर्पूरी ठाकुर को अल्पसंख्यकों का हितैषी बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के अतिरिक्त किसी दल के पास कोई कार्यक्रम नहीं है, पूरे प्रदेश में सन्नाटा है, अब बग़ावती तेवर अपनाने की जरूरत है, हमारी मांगें हमारी शर्त पर पूरी हों यह फैसला हमारा होना चाहिए। नेता विरोधी दल शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपने को पूरा करने की जरूरत है और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम समाजवादी विचारधारा अपना कर ही आगे बढ़ सकते हैं यही कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव को चांदी का मुकुट, शॉल पहनाकर और तलवार भेंट कर समाज के लोगों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में एक छोटी बच्ची निधि प्रजापति ने 'बदलेगा देश की तकदीर मुलायम' गीत प्रस्तुत किया। 'बेसहारों का सहारा जननायक कर्पूरी ठाकुर' पुस्तिका और लोहिया टुडे पत्रिका का लोकार्पण भी हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम प्रसाद सविता ने की और संचालन सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने किया।
जमुना प्रसाद बोस, पूर्व मंत्री भगवती सिंह, डॉ अशोक बाजपेयी, बिशंभर प्रसाद निषाद, राम नारायण साहू, राम आसरे विश्वकर्मा, डॉ हीरा ठाकुर, विनोद सविता, विजय प्रताप सविता, सदानंद, लाल सिंह, रामजी ठाकुर एडवोकेट, संजय सविता, महेंद्र मथुरिया, दीपक मिश्रा, दिनेश ठाकुर, अलकेश सविता, वीरेश, रामदेव, चंद्रभान समाधिया, डॉ भरत लाल, सपना ठाकुर, आदि ने भी कर्पूरी ठाकुर के योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विधान सभा क्षेत्र पटियाली (जिला कांशीराम नगर) के पूर्व बसपा प्रभारी डॉ इस्लाम नबी के साथ नदवा के कई शिक्षकों के साथ इंद्राणी सदस्य जिला पंचायत भिन्गा श्रावस्ती भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं।