स्वतंत्र आवाज़
word map

मतदाताओं को शिक्षित करेगा चुनाव आयोग

धनबल और पेड न्‍यूज एक बड़ी चिंता-चुनाव आयुक्त

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारत के मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त डॉ एसवाई कुरैशी ने कहा है कि निर्वाचन आयोग मतदाताओं को व्यवसायिक एजेंसियों और संस्‍थाओं के वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए शिक्षित करना चाहता है, इन एजेंसियों के प्रयासों के प्रभाव का पता लगाने की आवश्‍यता महसूस की जा रही है, इससे भावी नीतियों, कार्यक्रमों आदि को उपयुक्‍त रूप से सुधार करने में सहायता मिलेगी और लोकतांत्रिक और मत प्रक्रियाओं के सभी पहलुओं के बारे में मतदाताओं को शिक्षित किया जा सकेगा।

एक अभिभाषण में उन्‍होंने कहा कि यहां यह कहना उपयुक्‍त होगा कि निर्वाचन आयोग मतदाताओं की भागीदारी के कार्यक्रमों में सामाजिक विपणन तकनीकों को प्रयोग में ला रहा है और उनका असर दिखाई भी दे रहा है। डॉ कुरैशी ने कहा कि हमारा यह अनुभव रहा है कि मतदाताओं की शिक्षा न केवल उनका अधिकार है, बल्‍कि लोकतंत्र में भागीदारी में सुधार का सर्वाधिक उपयुक्‍त मार्ग भी है। कल हमारे चुनावी लोकतंत्र का एक ऐतिहासिक अवसर होगा जब भारत की राष्‍ट्रपति पहले राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ करेंगी। इसका अर्थ यह है कि मात्र 25 दिन पहले भारत के 50 लाख से अधिक युवा जो 18 वर्ष की आयु के हो चुके हैं, देश में फैले मतदान केंद्रों पर आठ लाख से अधिक होने वाले कार्यक्रमों में अपने पहचान पत्र प्राप्‍त करेंगे।

डॉ कुरैशी ने कहा कि राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस मात्र एक समारोह ही नहीं है बल्‍कि मतदाता शिक्षा को एक प्रमुख रणनीति के रूप में इस्‍तेमाल करके युवाओं को मत प्रक्रिया के साथ जोड़ना है। अपने अभिभाषण में उन्होंने चुनावों में धनबल के प्रयोग की भी चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि भारत में चुनाव में धनबल की भूमिका एक बड़ा मुद्दा रहा है, चुनाव प्रबंधन निकाय के रूप में आयोग का यह दायित्‍व है कि धनबल के बुरे प्रभाव से अपनी चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता को सुरक्षित रखें। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने पेड न्‍यूज अर्थात पैसा देकर समाचार छपवाने की गंभीर समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि पेड न्‍यूज मतदाता के मस्‍तिष्‍क पर अवांछित प्रभाव डाल सकती है, जिसके बारे में आयोग चिंतित है क्योंकि सही और निष्‍पक्ष सूचना प्राप्‍त करना मतदाता का अधिकार है, जिसे सुरक्षित किए जाने की बहुत आवश्‍यकता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]