स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर निगम के जुगमंदर प्रेक्षागृह में आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में भातखण्डे संगीत महाविद्यालय की छात्राओं ने वंदेमातरम पर मोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कवि सम्मेलन में आये कवियों और शायरों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। कवि सम्मेलन में मैनपुरी से उदय प्रताप सिंह, लुधियाना से सरदार पंछी, देवबन्द से डॉ नवाज देवबन्दी, दिल्ली से गोविन्द व्यास, अहमदाबाद से डॉ अंजना संधीर, कानपुर से प्रमोद तिवारी, सहारनपुर से राजेन्द्र राजन, देहरादून से डॉ बुद्धिनाथ मिश्र और रतन सिंह जौनसारी, नैनीताल से जहूर आलम, देहरादून से डॉ बसन्ती मठपाल, पौड़ी से गणेश खुकसाल 'गणी' अल्मोडा से रतन सिंह किरमोलिया, पिथौरागढ़ से जनार्दन उप्रेती 'जन्नूदा' और गदरपुर से मनोज आर्य जैसे प्रसिद्ध कवि एवं शायरों ने शिरकत की। इस अवसर पर विधायक प्रेमचन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष राज्य हज समिति शमीम आलम, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं दर्शक उपस्थित थे।