स्वतंत्र आवाज़
word map

निशंक ने की कांग्रेस और नेक्रां की आलोचना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भाजपा युवामोर्चा की तिरंगा यात्रा में व्यवधान उत्पन्न करने और वरिष्ठ भाजपा नेताओं को जम्मू कश्मीर से बाहर निकालने पर केंद्र की यूपीए सरकार और यूपीए के घटक दल जम्मू कश्मीर में नेशनल कान्फ्रेंस सरकार की कड़ी आलोचना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है, कि राष्ट्रीय ध्वज भारतीय गौरव, आन-बान का प्रतीक है और हर भारतीय को इसे भारत के किसी भी भाग में फहराने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि यूपीए तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, कश्मीर में तिरंगा फहराने से रोका जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस जो स्वयं को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का सबसे बड़ा ध्वजवाहक बताती है, उसका देश-प्रेम आज कहां लुप्त हो गया है जो अपने ही देशवासियों को अपने ही देश में राष्ट्रीय ध्वज फहराने से रोकने वालों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण जेटली और अनंत कुमार से दूरभाष पर वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम भी पूछी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]