स्वतंत्र आवाज़
word map

आगरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस में उत्साह

मंडलायुक्त ने शपथ दिलाई, रैली निकाली गई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

मतदाताओं को शपथ-voter's oath

आगरा। आगरा जनपद में जिला, तहसील एवं जनपद के सभी नौ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किये गये और मतदान करने के लिए शपथ ली गई। मतदाताओं को कैप और बैज 'एक वोटर होने पर मुझे गर्व है और मतदान के लिए तैयार हूं' वितरित किये गये।

सेंट जौंस कालेज प्रांगण में आयोजित एक समारोह में मण्डलायुक्त सुधीर एम बोबडे ने मतदाताओं को नये मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदान किये। इनमें विशेष रूप से युवाओं ने मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रति विशेष उत्साह दिखाई दिया। बोबडे ने नागरिकों और छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई कि 'हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं, कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित होते हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे'।

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि हर निर्वाचन में प्रतिभाग करें और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मतबूत बनाएं। कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर अमर उजाला के महाप्रबन्धक अनिल शर्मा ने प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूकता एक अच्छी पहल है। उन्होंने स्कूलों के छात्र-छात्राओं और सभी प्रतिभागियों के उत्साह के प्रति आभार प्रकट किया। मण्डलायुक्त ने इस मौके पर अनिल शर्मा को मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदान किया।

मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से गुब्बारे हवा में उड़ाये। आगरा विकास मंच की ओर से मताधिकार के नारे लिखी पंतगें उड़ाईं गईं। जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने एक पतंग स्वयं उड़ाकर इसकी शुरूआत की। नेहरू युवा केंद्र की ओर से लगभग 300 युवाओं ने प्रतिभाग किया और इस दिवस को युवा मतदाता महोत्सव के रूप दे दिया। ओएसडी दिनेश कुमार वर्मा ने कविता पाठ किया। सूचना विभाग की ओर से सांस्कृतिक दल ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मतदाता दिवस कार्यक्रम की शुरूआत कलेक्ट्रेट से रैली से हुई। जिलाधिकारी ने रैली का शुभारम्भ किया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मशाल लेकर रैली का नेतृत्व किया। रैली सेंट जौंस कालेज पहुंच कर सभा के रूप में परिवर्तित हुई। रैली में बैनर पोस्टर युक्त वाहनों में मतदाता दिवस के गीत बजाये जा रहे थे। जिलाधिकारी ने मतदाता दिवस समारोह के पश्चात अचानक राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज राजपुर चुंगी पहुंचकर बूथ पर फोटो पहचान पत्र वितरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बचे पहचान पत्र घर-घर जाकर अविलंब वितरित करने के निर्देश दिए। कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से कार्ड में गलतियां सुधारने की ओर ध्यान दिलाया, जिलाधिकारी ने बात सुनकर उप जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद को त्रुटिपूर्ण कार्ड देकर जांच कराकर त्रुटियों में सुधार कर नये पहचान पत्र तैयार कराने के निर्देश दिये। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि फार्म संबंधित तहसील मुख्यालय पर भी जमा कराए जा सकते हैं।

डीआईजी असीम अरूण, अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, रजिस्ट्रार शत्रुधन सिंह सहित प्रशासन, पुलिस और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, आईआईए के अध्यक्ष राजेश गोपाल, कोल्ड स्टोर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदर्शन सिंघल, उपेन्द्र सिंह लवली, एसके मेहरा, सुशील जैन, संदेश जैन, संत सरन वरूआ आदि बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन डॉ एके रैना और अनिल गर्ग, गौरव राय के नेतृत्व में लगभग 400 वार्डन ने इसमें भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना, एकलव्य स्टेडियम और विभिन्न स्कूलों के एनसीसी केडेट और छा़त्र-छात्राओं ने भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]