स्वतंत्र आवाज़
word map

आगरा में मतदाता कार्ड का 98 % कार्य पूर्ण-डीएम

कलेक्ट्रेट में मतदाता सेवा केंद्र शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

मतदाता कार्ड-voter cards

आगरा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सेवा केंद्र का उद्घाटन किया और वहां कम्प्यूटर पर कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में यह मतदाता सेवा केंद्र, विधान सभा क्षेत्र आगरा छावनी के लिए प्रारम्भ किया गया है और शीघ्र ही हर तहसील में ऐसे मतदाता सेवा केंद्र खुलेगें। मतदाता सूची जिले की वेवसाइट पर भी उपलब्ध है साथ ही फार्म 6,7,8 भी नागरिक डाउन लोड कर सकते हैं।

अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने बताया कि सेवा केंद्र पर प्राप्त फार्म एकत्र कर तहसीलों में जांच हेतु भेजे जाएंगे। वीएलओ अपनी जांच कर फार्म संबंधित तहसील में जमा कराएंगे और तब मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाने की कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिनके मतदाता पहचान पत्र बन गये हैं उन्हें तत्परता से वितरित कराएं। मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरण की भी प्रतिदिन समीक्षा करें। जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम के माध्यम से रैंडम चैकिंग की जाएगी इसके लिए ग्राम स्तरीय नागरिकों के टेलीफोन नंबर की कम्युनिकेशन प्लान तैयार की गई है।

अपर जिलाधिकारी (नगर) के निर्देशन में प्रति दिन टेलीफोन काल कर मतदाता कार्ड वितरण की जानकारी सीधे जनता से प्राप्त की जायेगी। दावा किया गया है कि जनपद में मतदाता फोटो पहचान पत्र का कार्य 97.82 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। फोटो अनुपलब्ध और रिजीडअल मतदाताओं की संख्या 53562 रह गयी है जो कि 2.18 प्रतिशत है। इनके कार्ड बनाने का कार्य जारी है। विधान सभा क्षेत्रवार मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की जानकारी देते हुए एडीएम ने बताया कि एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र में 98.02 प्रतिशत, आगरा छावनी 97.37, आगरा दक्षिण-97.76, आगरा उत्तर 97.24, आगरा ग्रामीण 97.83, फतेहपुर सीकरी 99.29, खेरागढ़ 97.22, फतेहाबाद 98.23 और विधानसभा क्षेत्र वाह में 97.56 प्रतिशत फोटो पहचान पत्र बनाने का कार्य पूर्ण हो गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]