स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मोनार्चक (पश्चिमी त्रिपुरा) स्थित त्रिपुरा गैस आधारित ऊर्जा परियोजना {100 मेगावाट (अंकित मूल्यत) + 20 प्रतिशत} के संशोधित लागत अनुमान को मंजूर कर लिया है। यह परियोजना उत्तर-पूर्वी विद्युत ऊर्जा निगम लिमिटेड (नीपको) कार्यान्वित कर रही है। मंत्रिमंडल ने इसके लिए 623.44 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इसमें नवंबर 2009 के मूल्य+ स्त र पर निर्माण कार्य के दौरान का 51.09 करोड़ रुपये का ब्याज भी शामिल है। इस परियोजना को जुलाई 2010 से 36 महीने में पूरा किया जाना है।
परियोजना 70 और 30 के ऋण-पूंजी अनुपात में पूरी की जाएगी। तीस फीसदी पूंजी जहां नीपको के आंतरिक संसाधनों से जुटाई जाएगी, वहीं वाणिज्यिक उधारी से ऋण राशि जुटाई जाएगी। परियोजना से उत्पन्न बिजली त्रिपुरा को भेजी जाएगी। सौ मेगावाट की बिजली सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार से यह परियोजना राज्य को लाभान्वित करेगी। संयुक्त चक्र ऊर्जा केंद्र के रूप में प्राकृतिक गैस के इस्तेमाल से संचालित होने वाले इस संयंत्र की ऊर्जा दक्षता जहां अधिक होगी, वहीं इससे नगण्य प्रदूषण उत्सर्जित होगा। उत्तर-पूर्वी इलाके में बिजली की कमी और इसके आयात की समस्या को यह परियोजना दूर करेगी।