स्वतंत्र आवाज़
word map

युवा मामलों की नीतियों पुनर्निर्धारित होंगी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्‍ली। युवा मामले और खेल राज्‍य मंत्री अजय माकन ने घोषणा की है कि मंत्रालय अपने युवा मामले, घटक के कार्यक्रमों और नीतियों को पूरी तरह पुनर्निधारित करेगा। अजय माकन ने कहा कि देश में विद्रोही गतिविधियों के चिह्नित तीन क्षेत्रों को आधार बनाकर मंत्रालय ने देश को चार क्षेत्रों में विभाजित किया है, जहां युवाओं को भागीदार बनाने के उद्देश्‍य से विशिष्‍ट योजनाओं और कार्यक्रमों को कार्यान्वित किया जाएगा। इसका उद्देश्‍य युवाओं को विभाजक, अतिवादी और अलगाववादी ताकतों के विरूद्ध सजग ताकत के रूप में तैयार करना है। उन्‍होंने कहा कि इस दिशा में प्रारंभिक उपाय के रूप में मंत्रालय ने फिक्‍की के सहयोग से दिल्‍ली में चार फरवरी को उत्‍तर-पूर्व के सभी राज्‍यों के युवा मामलों और खेल मंत्रियों का एक सम्‍मेलन/कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया है। युवा मामले और खेल मंत्रालय की योजना के अनुसार इन राज्‍यों के युवाओं को नेहरू युवा केंद्रों, एनएसएस और राष्‍ट्रीय युवा कोर के जरिये एक कौशल विकास की एक बड़ी पहल में शामिल करना है, जिसका उद्देश्‍य टिकाऊ आजीविका, रोजगार के अवसर प्रदान करना और युवाओं की अन्‍य अपेक्षाओं को पूरा करना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]