स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरूवार को गढ़ीकैंट में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर्यटन भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पर्यटन भवन के साथ ही एक ईको टूरिज्म पार्क भी विकसित करने की घोषणा की और कहा कि उत्तराखण्ड पारम्परिक पर्यटन के साथ ही हिम क्रीड़ा, जल क्रीड़ा और साहसिक खेलों की दिशा में तेजी से एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। फरवरी के प्रथम सप्ताह से टिहरी झील में आयोजित होने वाली जल क्रीड़ा प्रतियोगिताएं इस दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में ग्रामीण पर्यटन को भी विकसित किया जा रहा है। हैलीकाप्टर सेवा से दूरस्थ पर्यटक स्थलों को जोड़ा जा रहा है और 30 से भी अधिक नये हैलीपैड बनाये जा रहे हैं। देहरादून हवाई अड्डे पर शीघ्र ही नाइट लैडिंग सुविधा शुरू होने की उम्मीद है और चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टियों को छोटे विमानों के लिए शीघ्र तैयार कर लिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में स्पर्श गंगा कार्यक्रम का मुख्यालय भी पर्यटन भवन में ही स्थापित किया जायेगा, पर्यटन भवन परिसर, भारतीय प्रबंधन संस्थान, हिमालयन संस्कृति केंद्र के साथ ही इसी क्षेत्र में संस्कृति निदेशालय को भी स्थापित किया जायेगा।
पर्यटन मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि उत्तराखण्ड में नये पर्यटन सर्किट विकसित किये जा रहे हैं। धार्मिक पर्यटन के अतिरिक्त अन्य प्रकार की पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा देते हुए सौ से भी अधिक ग्रामों में ग्रामीण पर्यटन की अवधारणा विकसित की जा रही है। चारधाम यात्रा को अवस्थापना सुविधाओं से विकसित किया जा रहा है। औली में आयोजित शीतकालीन खेलों की सफलता का उल्लेख करते हुए कौशिक ने कहा कि इन खेलों ने औली को स्कीइंग के क्षेत्र में पूरे विश्व में स्थापित किया है। टिहरी झील को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।
मसूरी के विधायक जोत सिंह गुनसौला ने कहा कि पर्यटन भवन की स्थापना से उत्तराखंड में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिशों को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रमुख सचिव पर्यटन राकेश शर्मा ने बताया कि लगभग 435 लाख की लागत से निर्मित पर्यटन भवन का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने किया है। हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र भी 68 एकड़ क्षेत्र में शीघ्र ही बनना शुरू हो जायेगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पर्यटन भवन में एडीबी परियोजनाओं का भी कार्यालय स्थापित किया जायेगा। प्रदेश के सभी पर्यटन कार्यालयों को पर्यटन भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता विनय गोयल, वाणिज्य कर सलाहकार समिति उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, थ्रीस कपूर, पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।