स्वतंत्र आवाज़
word map

एनबीआरआई में अंगीकरण कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ में 'संकाय प्रशिक्षण एवं अभिप्रेरणा और महाविद्यालय एवं विद्यालयों का अंगीकरण' कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ चंद्रशेखर नौटियाल ने किया। कार्यक्रम में लखनऊ के 3 डिग्री कालेज और 4 स्कूलों के विज्ञान संकाय के अध्यापकों ने प्रतिभागिता की। ये कालेज हैं- पीएमएस डिग्री कालेज विकास नगर, पीएमएस डिग्री कालेज गोमती नगर लखनऊ, पीएमएस गर्ल्स डिग्री कालेज विकास नगर लखनऊ, पीएमएस इंटर कालेज एल्डिको बंगला बाजार लखनऊ, कैरियर कॉन्वेंट गर्ल्स डिग्री कालेज विकास नगर लखनऊ, ब्राइट वे इंटर कालेज लखनऊ, पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम।

डॉ चंद्रशेखर नौटियाल ने कहा कि समाज के उत्थान और विद्यार्थियों के समग्र विकास में अध्यापक/अध्यापिका की बहुत बड़ी भूमिका होती है, एक अच्छे अध्यापक की छवि विद्यार्थी के हृदय में हमेशा के लिये रहती है। उन्होंने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में नित नई खोजें हो रही हैं और इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य टीचरों को विज्ञान में हो रही नवीनतम प्रगति के विषय में अवगत कराना है।

इससे पूर्व कालेज और स्कूलों से आये प्रतिभागियों को संस्थान के विभिन्न अनुसंधान कार्यों से अवगत कराया गया। डॉ पीवी खरे वैज्ञानिक ने भारतीय उपमहा़द्वीप की जैव विविधता, डॉ पीके त्रिवेदी ने जैव प्रौद्योगिकी और उसके उपयोग एवं डॉ एके गोयल ने वनस्पति उद्यान के ऐतिहासिक एवं वैज्ञानिक महत्व एवं संरक्षण पर व्याख्यान दिये। डॉ जेके जौहरी ने कार्यक्रम का संचालन किया और डॉ एसके ओझा ने धन्यवाद दिया। वैज्ञानिक और सूचना प्रभारी अनिल कुमार गौनियाल ने बताया कि यह कार्यक्रम जारी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]