स्वतंत्र आवाज़
word map

केटीएस तुलसी विधि आयोग के उपाध्‍यक्ष

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

केटीएस तुलसी-kts tulsi

नई दिल्ली। वरिष्‍ठ एडवोकेट केटीएस तुलसी को भारत के 19वें विधि आयोग के उपाध्‍यक्ष के रूप में अंशकालिक आधार पर नियुक्‍त किया गया है। आयोग में तुलसी के अतिरिक्‍त दो पूर्णकालिक सदस्‍य और आठ अंशकालिक सदस्‍य हैं। आयोग में और अधिक कानूनी विशेषज्ञों की नियुक्‍ति के लिए सरकार ने उनकी नियुक्‍ति को स्‍वीकृति प्रदान की है। भारत का 19वां विधि आयोग तीन वर्ष की अवधि के लिए पहली सितम्‍बर, 2009 को गठित किया गया था। इस समय उच्‍चतम न्‍यायालय के सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीश, न्‍यायमूर्ति पीवी रेड्डी आयोग के अध्‍यक्ष हैं और डॉ बीए अग्रवाल सदस्‍य सचिव हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]