स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
खटीमा-उत्तराखंड। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने खटीमा में 39 करोड़ 83 लाख की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने खटीमा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी अभिनव विद्यालय के शीघ्र निर्माण कराने की घोषणा की। पार्क एवं मार्केटिंग काम्पलैक्स के निर्माण के लिए पुराने तहसील परिसर को नगर पालिका को हस्तांतरित किये जाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम को वैधानिक परीक्षण में सही पाये जाने पर शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को खटीमा डिग्री कालेज में वाणिज्य संकाय प्रारंभ करने की संभावनाओं का पता लगाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने खटीमा में 43.81 लाख की लागत से बने विकास खंड कार्यालय भवन, 4 करोड़ की लागत से बने तहसील भवन और 1.18 करोड़ की लागत से रूद्रपुर स्टेडियम में बने बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण किया और 12.30 करोड़ की लागत वाले पॉलीटेक्निक शक्तिफार्म और एल्डिको सिडकुल पार्क सितारगंज में 20 करोड़ 61 लाख की अवस्थापना एवं सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। खटीमा पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर महात्मा गांधी और उत्तराखंड आंदोलन के दौरान शहीदों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने नई तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित भी किया और जनता से अपील की कि वह कुछ लोगों की नकारात्मक बयानबाजी से भ्रमित न हो और विकास के कार्य में सरकार से सहयोग करे।
इस अवसर पर औद्यौगिक विकास एवं परिवहन मंत्री बंशीधर भगत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विधायक नारायण पाल, बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष विजय मंडल, सहकारी बैंक के अध्यक्ष दसन सिंह रावत, मंडलायुक्त कुणाल शर्मा, आईजी आरएस मीणा, एसएसपी अजय रौतेला, सुरेश परिहार, राजू भंडारी, रवींद्र बजाज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।