स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने अपने सरकारी आवास कालिदास मार्ग में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रमण्डल खेल और एशियन गेम्स में पदक जीतकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले 16 खिलाड़ियों को कांशीरामजी अंतर्राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2010 से सम्मानित किया। अलंकृत किये गये खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और 1.97 करोड़ रूपये की कुल पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री ने कांशीराम अंतर्राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2010 से जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया, उनमें कुमारी अनुराज सिंह, आशीष कुमार, तुषार खांडेकर, दानिश मुजतबा एवं सुनील कुमार ने दोनों खेल प्रतियोगिताओं कॉमन वेल्थ और एशियन गेम्स में पदक प्राप्त किये हैं। इनके अलावा सुधा सिंह, जसमेर सिंह, राजेश कुमार, लोकेश कुमार और राहुल बजाज एशियन गेम्स में पदक विजेता रहे हैं, जबकि कॉमन वेल्थ गेम्स में कुमारी अलका तोमर, एनजी सोनिया चानू, नरसिंह यादव, इमरान हसन खां, रितुल चटर्जी एवं अनुज चौधरी ने देश के लिए पदक प्राप्त किए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि प्रदेश के खिलाड़ियों में न तो प्रतिभा की कमी है और न ही लगन और मेहनत की, जरुरत इस बात की है कि खिलाड़ियों में छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाकर इसे निखारा जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए विशेष उपाय कर रही है, इसके लिए आवश्यक है कि ग्रामीण इलाकों में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का नियमित रुप से आयोजन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, तैराकी, वॉली-बॉल, फुटबॉल, हॉकी और एथलेटिक्स जैसे खेलों को अवश्य शामिल किया जाए क्योंकि इन खेलों के लिए महंगे संसाधनों की जरुरत नहीं होती। मुख्यमंत्री ने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शिक्षा विभाग और युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर ग्रामीण इलाकों के छात्र-छात्राओं के लिए खेल प्रतियोगिताओं का नियमित एवं व्यवस्थित ढंग से आयोजन करने के लिए एक कलेंडर बनाकर उसे अगले शैक्षणिक सत्र से लागू करें। उन्होंने जिला, मंडल और राज्य स्तर पर विद्यार्थियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं को प्रभावी ढंग से आयोजित करने और इन प्रतियोगिताओं में ग्रामीण इलाकों के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
पुरस्कार वितरण समारोह के पश्चात खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित भोज के अवसर पर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की समस्याओं और खेल संबंधी जरूरतों को ध्यानपूर्वक सुना और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे खिलाड़ियों की समस्याओं का समाधान तत्परता से करें। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेल और एशियन गेम्स की एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक पाने वाले प्रदेश के प्रत्येक खिलाड़ी को 15 लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 10 लाख रुपये और कांस्य पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी को 8 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गयी है। इसी प्रकार टीम प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक पाने वाले प्रदेश के प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये, रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 8 लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 6 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गयी। मुख्य सचिव अतुल कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। अतिरिक्त मंत्रिमंडलीय सचिव रवीन्द्र सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।