स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग, पाकिस्तानी निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर अपनी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को पाकिस्तान में प्रदर्शित करने के लिए अपना एक तकनीकी दल वहां भेजने पर सहमत हो गया है। ईवीएम निर्माता कंपनियों बीईएल और ईसीआईएल की टीमों को अगले महीने पाकिस्तान भेजा जाएगा। यह सहमति भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ एसवाई कुरैशी के नेतृत्व वाले तीन सदस्यीय आयोग और पाकिस्तान के मुख्य निर्वाचन आयुक्त न्यायमूर्ति हामिद अली मिर्जा के नेतृत्व में भारत दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडल के बीच नई दिल्ली में हुई द्विपक्षीय बातचीत में बनी।
पाकिस्तान का निर्वाचन आयोग अपने यहां के चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के इस्तेमाल को लेकर गंभीरता से विचार कर रहा है। इसके लिए वह विभिन्न विकल्पों को तलाश रहा है। पाकिस्तान के निर्वाचन आयुक्त न्यायमूर्ति मिर्जा ने भारतीय निर्वाचन आयोग के चुनाव प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए दोनों आयोगों के बीच निकट सहयोग की इच्छा प्रकट की। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ कुरैशी ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को सभी विशेषज्ञताएं साझा करने और अन्य जरूरी समर्थन देने का आश्वासन दिया।
भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) के शुभारंभ के बाद चुनाव प्रबंधन के लिए समर्थन और आपसी सहयोग के लिए पाकिस्तान, नेपाल, थाईलैंड, अफगानिस्तान, मैक्सिको, उज्बेकिस्तान, इथोपिया, अमरीका और रूस के निर्वाचन आयोगों सहित अमरीका के इंटरनेशनल फाउंडेशन ऑफ इलेक्टोरल सिस्टम्स (आईएफईएस) के प्रमुखों ने भारतीय निर्वाचन आयुक्त से अलग-अलग मुलाकात की। तीस से ज्यादा चुनाव प्रबंध संस्थाओं और संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भारतीय निर्वाचन आयोग के हीरक जयंती समारोह और भारतीय राष्ट्रपति के राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। विभिन्न आमंत्रित आयोगों प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सराहनीय और अभिनव पहल बताया और इसे अपने देश में भी लागू करने की इच्छा व्यक्त की।
नेपाल ने भारत के सहयोग से अपने यहां शुरू हुए ईवीएम के प्रयोग के विस्तार के लिए भारत से सहयोग करने का अनुरोध किया। इथोपिया ने भी अपने यहां इलेक्ट्रॉनिक मशीन के उपयोग की शुरुआत के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के समर्थन की मांग की है। थाईलैंड ने अपने चुनाव अधिकारियों को भारतीय निर्वाचन आयोग के प्रस्तावित प्रशिक्षण केंद्र आईआईडीईएम में प्रशिक्षण दिलाने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया। रूस ने मतदान केंद्रों पर प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगों को सीखने और राजनीतिक दलों के मीडिया के इस्तेमाल पर निगरानी के लिए कर्मचारियों के आदान-प्रदान का प्रस्ताव दिया। भारतीय और अमरीकी निर्वाचन आयोग ने संयुक्त प्रणाली का गठन कर तीसरे विश्व के देशों में चुनाव प्रबंधन को समर्थन देने पर विचार किया। निर्वाचन आयोग ने आईएफईएस के साथ प्रस्तावित आईआईडीईएम के पाठ्यक्रम निर्माण और पाठ्यक्रम भागीदारी पर चर्चा की।