स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। स्वास्थ्य एवं सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित संस्था सिंपैथी के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बदरपुर में नि:शुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र रोग, स्त्री रोग, फिजीयोथेरेपी और होम्योपैथी की जांच एवं नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। युवा नेता गौरव बिंदल ने चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। मीठापुर निगम पार्षद महेश अवाना और बीजेपी नेता खेमचंद के संयुक्त प्रयास से यह शिविर लगा। इसमें लगभग 500 रोगियों की नि:शुल्क जांच एवं चिकित्सा की गई। इस अवसर पर दिल्लीरत्न लाल बिहारी लाल, डॉ आर कांत, डॉ राजीव, डॉ पूजा कपूर, डॉ जयप्रकाश, डॉ संजीव सैनी, डॉ अख्तर हुसैन अंसारी, सतीश शर्मा, जोगेश भडाना, धुरेंदर राय मौजूद थे। चिकित्सा शिविर डीआईएचपीपीएस नई दिल्ली के निदेशक डॉ केके तिवारी की अगुआई में संपन्न हुआ। सिंपैथी की अध्यक्षा सीमा तिवारी ने शिविर के सहयोगियों को धन्यवाद दिया।