स्वतंत्र आवाज़
word map

रक्षा संबंधी स्‍थायी समिति गठित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। रक्षा संबंधी संसदीय स्‍थायी समिति ने उत्तराखंड के संसद सदस्‍य सतपाल महाराज की अध्‍यक्षता में सैन्‍य छावनियों और केंद्रों का कार्यकरण एवं रक्षा भूमि का प्रबंधन विषयों से संबंधित विभिन्‍न पहलुओं की जांच कराने का निर्णय लिया है। विषयों के अत्‍यंत महत्‍व के मद्देनजर और इसके साथ-साथ व्‍यापक परामर्श के लिए समिति ने सामान्‍य रूप से जनता से और विशेष रूप से, विशेषज्ञों, व्‍यवसायियों, संगठनों, संघों और विषय में रूचि रखने वाले हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। समिति को ज्ञापन प्रस्‍तुत करने के इच्‍छुक व्‍यक्‍ति उपर्युक्‍त विषयों पर अपने विचारों को दर्शाने वाले ज्ञापन की दो प्रतियां अलग से निदेशक (आईटीएंडडी), लोकसभा सचिवालय, कमरा नंबर 310 , संसदीय सौध , नई दिल्‍ली-110001 को सीलबंद लिफाफे में इस प्रेस विज्ञप्‍ति के प्रकाशन, प्रसारण के दो सप्‍ताह के भीतर भेज सकते हैं ।

ज्ञापन comdefence@sansad.nic.in पर ई-मेल या फैक्स नंबर-01123010756 पर भेजा जा सकता है। समिति को प्रस्‍तुत किए जाने वाले ज्ञापन समिति के रिकार्ड्स का भाग होंगे और इन्‍हें पूर्णतया गोपनीय माना जाएगा, उनकी विषय वस्‍तु किसी को भी नहीं बताई जाएगी और इस प्रकार ऐसा कोई भी कृत्‍य समिति के विशेषाधिकार का हनन होगा। जो भी व्‍यक्‍ति, ज्ञापन भेजने के साथ-साथ, समिति के समक्ष मौखिक साक्ष्‍य देने के इच्‍छुक हों, उनसे अनुरोध किया गया है कि वे इस आशय की सूचना लोकसभा सचिवालय को उपर्युक्‍त पते पर समय रहते भेज दें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]