स्वतंत्र आवाज़
word map

इलाहाबाद बैंक ने जमाओं पर ब्याज दर बढ़ाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। इलाहाबाद बैंक ने चार सौ दिनों के लिए घरेलू सावधि जमाओं पर ब्याज दर को 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.50 प्रतिशत किया है। सावधि जमाओं पर ब्याज दर एक करोड़ रूपये से नीचे की नई जमा-राशियों पर लागू होगी। बैंक का कहना है कि उसने अपनी बेस-दर को 50 आधार-बिंदू बढ़ाते हुए 9 प्रतिशत वार्षिक से 9.5 प्रतिशत वार्षिक, आधारभूत मूल उधार दर (बीपीएलआर) को 25 आधार-बिंदू बढ़ाते हुए 13.25 प्रतिशत से 13.50 प्रतिशत वार्षिक और ब्याज दरों में हो रहे परिवर्तन के परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया। ब्याज दरों में उपर्युक्त परिवर्तन 1 फरवरी 2011 से प्रभावी हो गए हैं। घरेलू सावधि जमा राशि 300 दिनों के लिए 8 प्रतिशत वार्षिक एवं 500 दिनों के लिए 8.30 प्रतिशत वार्षिक सहित अन्य घरेलू सावधि जमा राशियों पर वर्तमान में जारी ब्याज दरें अपरिवर्तित रहेंगी। वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की भांति 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ मिलता रहेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]