स्वतंत्र आवाज़
word map

मप्र में फसल नुकसान का अनुमान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। केंद्र सरकार का एक अंतर-मंत्रालय दल, पाले से फसलों को हुए नुकसान का मौका मुआयना कर किसानों को नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए अनुपूरक सहायता उपलब्‍ध कराये जाने की संभावनाएं खोजेगा, इसके अलावा यह दल सिफारिश भी करेगा कि इसे भीषण आपदा माना जाए। कृषि मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव अतानु पुरकायस्‍थ के नेतृत्‍व वाले इस दल में, वित्‍त मंत्रालय, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल और स्‍वच्‍छता, पशुपालन, डेरी, मत्‍स्‍यपालन, खाद्य, सार्वजनिक वितरण विभाग और जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास मंत्रालयों और कृषि, सहकारिता विभाग के फसल प्रभाग के प्रतिनिधि शामिल होंगे। समझा जाता है कि यह दल 23 फरवरी को मध्‍य प्रदेश जाएगा और वापसी के बाद एक सप्‍ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्‍तुत कर देगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]