स्वतंत्र आवाज़
word map

इथोपिया ने भारतीय किसानों को आमंत्रित किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। इथोपिया ने भारतीय किसानों को उनकी कुशलता और अनुभव के चलते उन्‍हें व्‍यवसायिक खेती के लिए इथोपिया आने का निमंत्रण दिया है। इथोपिया के कृषि मंत्री तफेरा डरबेव ने मंगलवार को उपभोक्‍ता मामले और सार्वजनिक वितरण विभाग के राज्‍य मंत्री प्रोफेसर केवी थॉमस से मुलाकात के दौरान कहा कि भारतीय किसान इथोपिया में व्‍यवसायिक खेती के लिए सुरक्षित भूमि का फायदा उठाकर भारत को निर्यात की जाने वाले दालों और तिलहन की फसलें पैदा कर सकते हैं । उन्‍होंने कहा कि उनका देश न केवल मशीनी खेती बल्‍कि ऊर्जा सुरक्षा व्‍यवस्‍था के क्षेत्र में भी भारत के अनुभवों का फायदा उठाना चाहता है। इथोपिया की सरकार के प्रस्‍ताव का स्‍वागत करते हुए प्रोफेसर केवी थॉमस ने इथोपिया के मेहमान मंत्री से अनुरोध किया कि इथोपिया में व्‍यवसायिक खेती के लिए भारतीय उद्यमियों के लिए विभिन्‍न प्रकार की मंजूरियां एक ही कार्यालय से उपलब्‍ध कराये जाने की व्‍यवस्‍था की जानी चाहिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]