विजय महाले
सांची।विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सांची के आस-पास का जल स्तर काफी नीचे गिर जाने से स्तूप के चारों ओर की मनमोहक हरियाली खत्म हो रही है। देश-विदेश से लाखों पर्यटक प्रति वर्ष सांची का स्तूप देखने के लिए आते हैं। सांची के स्तूप के चारों ओर फैली हरी घास स्तूप की सुंदरता बढ़ाती रही है और पर्यटकों के लिए एक प्राकृतिक हरी चादर का काम करती रही है, पर खेद है कि पर्यावरण असंतुलन का असर यहां भी पड़ चुका है। इस समय पानी की कमी के कारण हरियाली पर संकट खड़ा हो गया है। जल स्तर काफी नीचे जा चुका है, पानी की पर्याप्त आपूर्ति के अभाव में यहां की हरी घास अब सूख रही है। स्तूप अधिकारी पानी की आपूर्ति के लिए प्रयास तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल रही है। यदि पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पाती है तो कुछ ही दिनों बाद आने वाली गरमी में पर्यटकों को यहां की हरियाली देखने को नहीं मिलेगी।