स्वतंत्र आवाज़
word map

युवा राजनीति में आएं-अखिलेश यादव

आईएमआरटी में 'विजन-2012' पर चर्चा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

आईएमआरटी में 'विजन-2012'-mirt 'Vision -2012'

लखनऊ। 'विजन-2012' उत्तर प्रदेश विषय पर अपने विचारों एवं सुझावों को प्रकट करने के लिए लखनऊ के युवा छात्रों ने आईएमआरटी बिजनेस स्कूल गोमती नगर लखनऊ में शनिवार को एक सम्मेलन आयोजित किया जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव, मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। सम्मेलन में अतिथि एवं मार्गदर्शक के रूप में पूर्व मुख्य सचिव अखंड प्रताप सिंह उपस्थित थे। शांतनु प्रताप सिंह और आशीष तिवारी के नेतृत्व में हुए इस सम्मेलन में छात्रों ने बताया कि किस प्रकार हमें राजनैतिक दलों के पारंपरिक प्रबंधन के तरीकों से परे ध्यान केंद्रित करना चाहिए। छात्रों ने नये सिरे से काम करने के तरीकों से अखिलेश यादव को परिचित कराया, जो कि युवा विचारों के प्रणेता हैं।

अखिलेश यादव ने छात्रों से कहा कि वे अपने जीवन में जो बनना चाहते हैं जरूर बने और सपने भी देखिए मगर उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कीजिए। अखिलेश यादव ने छात्रों के सामने देश की ज्वलंत समस्याओं पर अपनी राय भी रखी। राजनीति में युवाओं की भागीदारी जैसे विषय पर उनका कहना था कि युवा राजनीति में आएंगे तभी सुधार संभव है। अखिलेश यादव ने यह बात कहते हुए ये भी स्पष्ट किया कि यह जरूरी नहीं है कि वे समाजवादी पार्टी में ही आएं बल्कि किसी भी दल में जा सकते हैं। व्यवसायिक क्षेत्रों में अपना करियर ढूंढ रहे छात्रों से वह बोले की आज किसी छात्र को ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है वह अपने घर के नजदीक रहकर भी प्रबंध और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकता है।

सम्मेलन में छात्र प्रतिनिधियों ने छात्रों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण एवं उनके सुझावों को सुनने के लिए एक गैर-राजनीतिक मंच की कमी को प्रमुखता से उठाया। समूह संवाद कार्यक्रम में छात्रों ने रोजगार, कृषि, हथकरघा सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं एवं उनके निराकरण के लिए प्रभावी उपायों पर भी प्रकाश डाला। अखिलेश यादव ने युवाओं के विचार सुने और उनसे इन समस्याओं पर चर्चा की। अखिलेश यादव ने युवाओं को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में उनके विचारों एवं सुझावों पर अमल किया जाएगा। सम्मेलन में मनोज कुमार सिंह, डीडी चोपड़ा, किरन चोपड़ा, पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति सुधीर चंद्र वर्मा, बीपी खंडेलवाल, डॉ आरके सिंह, जवा ओझा, डॉ वाजपेयी, डॉ दामोदर सिंह एवं पीएन डोगरा उपस्थित थे। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रही जूही सिंह ने आभार व्यक्त किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]