स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। जिलाधिकारी अनिल कुमार सागर ने तहसील बक्शी का तालाब एवं मलिहाबाद के कार्यालयों एवं परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने आर-6 नामांतर बही, आकार पत्र र-5क धारा 34 एलआर एक्ट मिसिलबंद (केस डायरी) पट्टा आवंटन रजिस्टर आदि की गहन जांच पड़ताल की और मलिहाबाद तहसील का रिकार्ड व्यवस्थित ढंग से अपडेट न रखने के कारण तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। उन्होने तहसील परिसर को साफ सुथरा एवं आवश्यकतानुसार प्रकाश की व्यवस्था के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए अभिलेखों का अपडेट रहना और उनका दुरूस्त रहना जरूरी है। वसूली से संबंधित, जमीन राजस्व से संबंधित कागजों के दुरूस्त न रखने के कारण अत्यधिक कठिनाई होती है, जो कागज या अभिलेख अभी पूरे नही हैं उन्हें राजस्व मैन्युअल के अनुसार ही तीन दिन में पूरे करा लेने के अपर जिलाधिकारी प्रशासन आरके सिंह को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जन साधारण से भी अनुरोध किया है कि जमीन की खरीद फरोख्त के सभी कागजात तहसील में होते हैं, जमीन की खरीद फरोख्त करते समय तहसील से पता करा लिया जाये तो बाद में आने वाली कठिनाईयों से बचा जा सकता है। उन्होंने बीकेटी के उपजिलाधिकारी को भी नगर पंचायत की सम्पत्ति का रजिस्टर बनाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बक्शी का तालाब एवं मलिहाबाद तहसील के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार का कार्यालय, न्यायालय कक्ष, नाजिर, नायब नाजिर कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने फाइल संख्या 1651,फाइल 1216 का निरीक्षण किया। इश्तहार, नोटिस तामिल की रिपोर्ट, ग्राम समाज भूमि आवंटन रजिस्टर, वर्ष 1995 का रजिस्टर, इश्तहार वापिस के बाद रजिस्टर पर चढ़े या नहीं इसका अवलोकन किया। उन्होने कृषि ,मत्स्य पालन आवास स्थल, कुम्हारी कला के अन्तर्गत आवंटन किये गये पत्रावली रजिस्टर, कृषि भूमि के आवंटन के शपथ पत्र आदि की जांच की। बीकेटी तहसील की स्थापना 1995 में की गयी थी, इसलिए उन्होने वर्ष 1995 के सभी रजिस्टर देख रिकार्ड रूम में कृषि गणना, पशु गणना सूखा राहत माल गुजारी निर्धारण, दैवी आपदा, बाढ़ संबंधी पत्रावली का निरीक्षण भी किया। उन्होने बस्ता सूची गांव के अनुसार सुव्यवस्थित ढंग से रखने और दाखिल खारिज की प्रक्रिया को सरल बनाये रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पक्षकार को कठिनाई नहीं होनी चाहिए। उन्होने तहसीलों से ऐसे सभी फार्मो को जिनका उपयोग नही होता है, उन्हे कलक्ट्रेट भिजवाने और किसान बही वितरित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस का निस्तारण गुणवत्ता परक करने, जन शिकायतों की 10 से 12 बजे तक की पंजिका को नियमित रूप से भरते रहने, सम्पत्ति रजिस्टर को ठीक ढंग से भरने, नोटिस तामिला की रिपोर्ट निर्धारित समय मे तैयार करने, शिकायत पेटिका की दशा को ठीक कराने और कार्य विभाजन के अनुसार पटल पर नेम प्लेट लगाने, सभी फाइलों के नाम फाइल पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन आरके सिंह, उपजिलाधिकारी बीकेटी पवन कुमार गंगवार, उपजिलाधिकारी मलिहाबाद महेंद्र सिंह, तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, देवेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार, सब रजिस्ट्रार एसबी चंद्रा, सीओ चकबंदी, प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।