स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आईएसबीटी के निकट माजरा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की एक रैली में कहा कि उनकी सरकार उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ विकास निगम के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग के परिवारों के आर्थिक विकास के लिए रोजगार योजनाओं को बढ़ावा दे रही है। मुख्यमंत्री ने माजरा कब्रिस्तान की चाहरदिवारी के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने अल्पसंख्यकों की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार आम जन के सर्वागीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार अगले सप्ताह से अटल खाद्यान्न योजना के अंतर्गत गरीबों को 2 रुपये किलो गेहूं और 3 रुपये किलो चावल भी देने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब बच्चों को शिक्षा के समुचित अवसर प्राप्त करने के लिए पहल और मुस्कान जैसी योजनाएं चला रही है।
रैली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल, देहरादून के मेयर विनोद चमोली सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम से लोटते हुए ही मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आईएसबीटी में सफाई व्यवस्था सुचारू न होने पर नाराजगी व्यक्त की और परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को संबंधित अधिकारियों और निजी कंपनी रैम्की का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये।