स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड में पत्राचार बीटीसी को भी नौकरी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

देहरादून। उत्तराखंड में पत्राचार माध्यम से बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को भी मानदेय के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि इस निर्णय से अब दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग का प्रस्ताव था कि राज्य के दूर दराज के पर्वतीय क्षेत्रों में नियमित एवं सुचारू शिक्षा के लिए पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षितों को एक वर्ष के मानदेय पर दूरस्थ और एकल अध्यापक वाले विद्यालयों में तैनात किया जा सकता है, इस प्रस्ताव का उन्होंने अनुमोदन कर दिया है। इन प्रशिक्षुओं को समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस संबंध में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलाहकार समिति के अध्यक्ष ज्ञान सिंह नेगी और उत्तराखंड की मीडिया सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अजेंद्र अजय के नेतृत्व में पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षितों का एक प्रतिनिधि मंडल भी मुख्यमंत्री से मिला था। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया था कि पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षुओं को रोजगार प्रदान करने के निर्णय से 800 से भी अधिक प्रशिक्षित लाभान्वित होंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]