स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
आगरा। सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार, संपूर्ण भारत में सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट-1860 के अंतर्गत पंजीकृत समस्त अलाभकारी संस्थाओं के अध्ययन के लिए विस्तृत सर्वेक्षण कार्य करा रहा है। उत्तर प्रदेश में यह कार्य केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन के मार्ग निर्देशन में अर्थ एवं संख्या प्रभाग के पर्यवेक्षण में यूपी डेस्को (उप्र डेवलपमेंट सिस्टम कारपोरेशन लिमिटेड) अपने चयनित प्रतिनिधियों से करा रहा है। यह कार्य दो चरणों में किया जाना था। प्रथम चरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जिसके अंतर्गत प्रदेश में पंजीकृत समस्त अलाभकारी संस्थाओं की सूची तैयार की गयी है। द्वितीय चरण का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इसके अंतर्गत यूपी डेस्को के चयनित प्रतिनिधि संस्थाओं में संपर्क स्थापित करेंगे और अध्ययन के लिए तैयार किये गये शेडयुल1(कार्य एवं रोजगार से संबंधित) और शेडयुल डी या के (वित्तीय सूचनाओं से संबंधित) भरेंगे। यह कार्य आगामी दो माह में पूर्ण किया जाना संभावित है। अर्थ एवं संख्याधिकारी ने अपेक्षा की है कि सर्वेक्षणकर्ता को अपना पूर्ण सहयोग देते हुए वांछित सूचनाओं को उपलब्ध कराएं। ये सूचनाएं सरकार की योजनाओं एवं नीतियों के निर्धारण में सहयोग करेंगी। सोसाइटीज स्तर पर सूचनाओं की गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी।