स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में छात्रों की पढ़ाई के लिए वर्तमान समयावधि में संशोधन किए हैं। प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई के घंटे कक्षा-1 से 3 के लिए ग्रीष्म ऋतु में प्रातः 7:00 बजे से 10:30 बजे तक निर्धारित किए गए हैं। इसमें प्रातः 9:30 बजे से 10 बजे तक का समय मध्यावकाश/मिड-डे-मील के लिए होगा। जाड़े के दिनों यह समयावधि प्रातः 9:30 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक होगी। इस अवधि में अपरान्ह 1 बजे से 1:30 बजे तक का समय मध्यावकाश/मिड-डे-मील के लिए होगा। कक्षा-4 और 5 के लिए ग्रीष्म ऋतु में पढ़ाई के घंटे प्रातः 9:30 बजे से दिन में 1 बजे तक निर्धारित किए गए हैं और जाड़े के दिनों में यह समयावधि प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह 4:30 बजे तक होगी।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि विद्यालयों में अध्यापकों और कक्षा और कक्षों की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न कक्षाओं के स्कूली घंटों का भिन्न-भिन्न समय निर्धारित किया गया है और इस प्रकार की व्यवस्था की गई है कि पठन-पाठन के लिए प्रत्येक कक्षा को अलग कक्षा कक्ष और एक शिक्षक उपलब्ध हो। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कक्षा-1 से 3 तक के लिए पढ़ाई के घंटे ग्रीष्म ऋतु में 3 और जाड़े के दिनों में 4 घंटे निर्धारित हैं। कक्षा-4 और 5 के लिए यह समयावधि ग्रीष्म ऋतु के लिए 4 घंटे और जाड़े के दिनों के लिए 5 घंटे है। इन घंटों में मध्यावकाश का समय सम्मिलित नहीं है।