स्वतंत्र आवाज़
word map

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नारियल रेशे मांग बढ़ी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कॉयर जियोटेक्सटाइल्स की आज काफी मांग है। ऐसा अनुमान है कि मिट्टी कटाव नियंत्रण समेत अनेक उपयोगों के लिए विश्वभर में 2500 मिलियन वर्ग मीटर जियोटेक्सटाइल्स के प्रयोग की क्षमता है। कॉयर बोर्ड नये उत्पादों के रूप में कॉयर जियोटेक्सटाइल्स कॉयर से बनी चीजों और कॉयर मज्जा इत्यादि को अंतर्राष्ट्रीय बाजार और संगोष्ठियों, क्षेत्रीय प्रदर्शनों और अन्य गतिविधियों के माध्यम से पूर्वोत्तर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भी लोकप्रिय बनाने के लिए प्रयास कर रहा है।

कॉयर बोर्ड ने आरवी–टीआईएफएसी कंपोजिट्स डिजायन सेंटर, बंगलोर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजायन अहमदाबाद के साथ मुड़ने वाले फर्नीचर, दरवाजों के शटर्स, पैनलों के रूप में कॉयर प्लाई के विविध प्रयोग के लिए सहयोगी अनुसंधान परियोजना शुरू की है। सेंट्रल ग्लास एवं सेरामिक रिसर्च इंस्टीट्यूट कोलकाता के साथ संयुक्त रूप से कॉयर से बनी चीजों में से सेरामिक जैसे उत्पादों को विकसित करने के लिए एनईआईएसटी जोरहाट के साथ मिलकर एक नई परियोजना शुरू की गई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]