स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
जयपुर। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड ने कई मोर्चो पर देश-विदेश में अपनी कीर्ति पताका फहराई है। उत्तराखंड की तरक्की में प्रवासी समाज की अहम भूमिका रही है। हर एक उत्तराखंडी को राज्य के समग्र विकास में अपने स्तर पर सतत योगदान देते रहना होगा। राजस्थान और उत्तराखंड का सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में परस्पर संबंध किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने प्रवासी उत्तराखंडी समाज को तरक्की और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर सम्भव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।
निशंक, रविवार पिंकसिटी प्रेस क्लब के श्रीप्रकाश सभागार में उत्तराखंड महासभा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने अपनी दस साल की अल्पायु में विकास की दिशा में ऐसी ऊंची छलांग लगाई है कि उत्तर भारत क्षेत्र के राज्यों में औद्योगिक क्षेत्र और देश में सर्वाधिक विकासशील राज्यों में अपना अग्रणी स्थान बना लिया है। धरती के स्वर्ग उत्तराखंड को पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर लाया जा रहा है। उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को हवाई यात्रा से जोड़ दिया गया है। गंगा संरक्षण के लिए स्पर्श गंगा बोर्ड का गठन कर ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है। औली, शीतकालीन क्रीड़ा का दुनिया का पहला स्थान बन गया है। टिहरी बांध की 60 किलोमीटर लंबी झील को भी जल क्रीड़ा के लिए विकसित किया जा रहा है। उत्तराखंडियों ने राष्ट्र की सुरक्षा एवं एकता में हमेशा कुर्बानियां दी हैं, आज भी खतरा उत्पन्न होने पर सीमाओं पर गढ़वाल और कुमाऊं रेजीमेंट के जवान अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।
समारोह की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने की। संचालन मीना भट्ट ने किया। उत्तराखंड महासभा के प्रदेशाध्यक्ष बीएस रावत ने प्रवासी उत्तराखंडी समाज की ओर से निशंक को माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर बजरंग दल के स्वामी बसंतानंद, विख्यात चित्रकार एकेश्वर हटवाल, सुरेंद्र पाल जोशी, महावीर पटवाल, आशा रावत, प्रेम रावत सहित कई प्रबुद्धजनों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। निशंक ने वरिष्ठ पत्रकार नारायण सिंह रावत के पाक्षिक समाचार पत्र निराला उत्तराखंड के तृतीय अंक का भी विमोचन किया। समारोह में बड़ी संख्या में उत्तराखंड समाज के लोग उपस्थित थे।
पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब के महासचिव नीरज मेहरा ने निशंक को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इससे पहले निशंक का संस्कृति भारती राजस्थान की ओर से केंद्रीय संस्कृत विद्यापीठ, त्रिवेणीनगर में आयोजित समारोह में उत्तराखंड में संस्कृत भाषा को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिए जाने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया। समारोह में संस्कृति भारती के अध्यक्ष प्रोफेसर एसपी शुक्ला आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।