स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। 'यंग उत्तराखंड', 20 फरवरी को दिल्ली के सीरी फोर्ट सभागार में उत्तराखंड के सिने कलाकारों की शाम 'यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड-2011' का आयोजन कर रहा है। पिछले साल भी अति उत्साही युवाओं की संस्था 'यंग उत्तराखंड' ने यह आयोजन किया था। इसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के सिनेमा उद्योग को पुनर्जीवित करने और उसे लोकप्रिय बनाना है।
उत्तराखंडी फिल्म और एलबम में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए 17 वर्गों में व्यक्ति या संस्थान को सम्मानित किया जाएगा। एलबम में सर्वश्रेष्ठ गायक, सर्वश्रेष्ठ गायिका, सर्वश्रेष्ठ गीतकार, सर्वश्रेष्ठ संगीतकार, सर्वश्रेष्ठ एलबम निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ एलबम सहित 6 वर्गों में नामांकन घोषित हुआ है, जबकि फिल्मों के लिए 9 वर्गों में नामांकन हुआ है। इनमें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ खलनायक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ छायांकन (सिनेमोटोग्राफर), सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित हैं। इसके अतिरिक्त दो विशिष्ट श्रेणी में 'गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंडरी सिंगर' के लिए जानी-मानी उत्तराखंड की लोक गायिका कबूतरी देवी और 'यंग उत्तराखंड लाइफ टाइम अचीवमेंट' के लिए उत्तराखंड के फिल्म जनक पराशर गौड़ को सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य अतिथियों में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल, विधानसभा अध्यक्ष हरबंश कपूर, श्रम एवं रोजगार मंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता भगत सिंह कोश्यारी, निदेशक संस्कृति विभाग उत्तराखंड बीना भट्ट, प्रोफेसर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली पुष्पेश पंत, गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एएन पुरोहित, आरपीएफ आयुक्त बीएन शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडे, विधायक उत्तराखंड सुरेंद्र सिंह जीना, निदेशक ओएनजीसी आरएस बुटोला, सांसद उत्तराखंड प्रदीप टम्टा, फिल्म निर्देशक बॉलीवुड बेला नेगी, फिल्म अभिनेता बॉलीवुड दीपक डोबरियाल, फिल्म अभिनेता बॉलीवुड हेमंत पांडे, हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, संजय चोपड़ा वीरता पुरस्कार विजेता मास्टर प्रियांशु जोशी, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी पर्माजन नेगी, फिल्म अभिनेता बॉलीवुड धर्मेश तिवारी और सदस्य ओशियन बैंड हिमांशु जोशी प्रमुख रूप से शामिल हैं।
निर्णायक मंडल के सदस्य हैं वरिष्ठ लोकगायक हीरा सिंह राणा, वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश नौटियाल, वरिष्ठ गीतकार डॉ सतीश कालेश्वरी, वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ सुवर्ण रावत, नाटककार एवं लोक संस्कृतिकर्मी दिनेश विजल्वाण, फिल्म समीक्षक एवं पत्रकार चंद्रमोहन ज्योति, फिल्मकार एवं संस्कृतिकर्मी भास्कर जोशी।
यंग उत्तराखंड का गठन 2004 में युवा वर्ग ने इंटरनेट के माध्यम से किया था। जमीनी तौर पर उत्तराखंड के लिए कुछ करने का ज़ज्बा रखने वाले युवाओं की आज यह सबसे बड़ी ऑनलाइन कम्युनिटी है। यंग उत्तराखंड की ओर से दिल्ली के चिकित्सकों को पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में ले जाकर बच्चों, महिलाओं और वृद्धों के लिए हेल्थ चेकअप शिविर लगाया जा चुका है। छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस कैंप और गरीब मेधावी छात्रों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है। यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड 2011 के अध्यक्ष विपिन पंवार ने कहा है कि कला एवं संस्कृति के विकास के मध्य भी यह आयोजन बड़ी उपलब्धि साबित हो सकेगा। इस आयोजन में यंग उत्तराखंड के सांस्कृतिक सचिव चंद्रकांत नेगी, जन संपर्क अधिकारी सुभाष कांडपाल, विशेष सलाहकार बृजमोहन शर्मा शामिल हैं। आयोजन के मुख्य सहयोगी रावत बिल्डर्स एवं स्निग्धा कल्चरल सेंटर हैं।