नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डेन सहित अन्य गार्डेन आम लोगों के देखने के लिए 15 फरवरी से 16 मार्च तक खुले रहेंगे। ये गार्डेन देखभाल रख रखाव के कारण सोमवार को छोड़कर शेष सभी दिनों में प्रात: 10 बजे से 5 बजे सायं तक खुले रहेंगे। गार्डेन देखने के लिए प्रवेश केवल सायं 4 बजे तक होगा। गार्डेन के लिए प्रवेश और निकासी राष्ट्रपति स्टेट के द्वार संख्या 35 से होगी जो नार्थ एवेन्यू के पास कैथेड्रल चर्च के पश्चिम में लगभग 300 मीटर पर चर्च रोड के आखिरी सिरे पर है। आगंतुकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने साथ पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग, लेडिज पर्स, छाता, कैमरा, रेडियो ट्रांजिस्टर, सेल फोन, हथियार, गोला बारूद और खाने की वस्तुएं न लाएं।