स्वतंत्र आवाज़
word map

मुंबई में उत्तराखंड एंपोरियम का निर्माण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

शिलान्यास-foundation

मुंबई। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मुंबई के वासी क्षेत्र में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उत्तराखंड एंपोरियम एवं अतिथिगृह का शिलान्यास किया। लगभग चार हजार वर्ग फीट क्षेत्र में प्रस्तावित पांच मंजिला भवन का निर्माण उत्तराखंड अवस्थापना विकास निगम करा रहा है।

इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में उत्तराखंड के लिए ऐसे केंद्र की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। उत्तराखंड एंपोरियम की स्थापना से राज्य में पर्यटन क्षेत्र को मजबूत करने में सहायता मिलेगी यह एंपोरियम उद्योग क्षेत्र को उत्तराखंड से जोड़ने में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्रवासी उद्यमियों के लिए यह एंपोरियम एक ऐसा माध्यम साबित होगा जहां से वे अपनी जन्म-भूमि के विकास के लिए और अधिक योगदान दे सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड भारत का तेजी से विकसित होता हुआ राज्य है और विजन 2020 के अंतर्गत इसे देश का श्रेष्ठतम राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उद्योग और पर्यटन, दोनों क्षेत्रों में राज्य ने नियोजित ढंग से विकास किया है। राज्य में पर्यटन क्षेत्र को ईको टूरिज्म, साहसिक पर्यटन और आयुष पर्यटन जैसी अवधारणाओं से और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। निशंक ने कहा कि उत्तराखंड ने औद्योगिक क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान बना ली है।

उत्तराखंड राज्य अवस्थापना विकास निगम के मुख्य महाप्रबंधक परियोजना कर्नल एचपी थपलियाल ने बताया कि 3800 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनने वाले एंपोरियम एवं अतिथिगृह में भूतल सहित कुल पांच मंजिलें होंगी। बेसमेंट में 62 कारों की पार्किग और खुले स्थान में 38 कारों की पार्किग सहित कुल 100 कारों की पार्किग व्यवस्था होगी। भूतल पर 100 व्यक्तियों की क्षमता का रेस्टोरेंट 200 व्यक्तियों की क्षमता का एंपोरियम और 500 व्यक्तियों की क्षमता का बहुद्देशीय हाल होगा। प्रथम तल पर 60 लोगों के रुकने के प्रबंध के साथ व्यायाम शाला और मनोरंजन कक्ष भी होगा। द्वितीय तल पर जीएमवीएन और केएमवीएन के कार्यालय होंगे। तृतीय तल पर चार वीआईपी कक्ष एवं स्थानिक आयुक्त का कार्यालय होगा। चतुर्थ तल पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के लिए अतिविशिष्ट ब्लॉक होंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]