स्वतंत्र आवाज़
word map

ऊषा एथलेटिक्‍स स्‍कूल को पांच करोड़ रूपये दिए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

त्रिवेंद्रम। केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्‍यमंत्री अजय माकन ने पीटी ऊषा के कोझीकोड (केरल) स्‍थित ऊषा एथलेटिक्‍स स्‍कूल में कृत्रिम घास लगाने के लिए पांच करोड़ की सहायता की घोषणा की है। स्‍कूल प्रांगण में आयोजित एक समारोह में संबोधित करते हुए अजय माकन ने कहा कि खेल मंत्री के रूप में दिल्‍ली से बाहर यह उनकी पहली यात्रा है और यह वास्‍तव में प्रसन्‍नता की बात है कि पीटी ऊषा जैसी पेशेवर खिलाड़ी की किसी संस्‍था के लिए सरकार कुछ कर सकी है। इस अवसर पर पीटी ऊषा ने कहा कि कृत्रिम घास उनके स्‍कूल में एथलीटों को प्रशिक्षण देने में अत्‍यधिक उपयोगी सिद्ध होगी क्‍योंकि केरल के मानसून से प्रभावित इन क्षेत्रों में शुष्‍क घास और ट्रैक मिलना और उसका रखरखाव करना बहुत कठिन है। कोझीकोड के संसद सदस्य एम के राघवन भी इस अवसर पर मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]